Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं में जमकर चले लाठी-डंडे, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं में जमकर चले लाठी-डंडे, Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक मारपीट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि मामला संभल शहर का है। जहां फल खरीदने के दौरान हुए विवाद के बाद फल विक्रेताओं और देवी दर्शन को जा रहे बस सवार श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 22, 2025 16:06 IST, Updated : Mar 22, 2025 16:06 IST
श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच हुई मारपीट
Image Source : INDIA TV श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के संभल में सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर-रात का बहजोई रोड़ स्थित बरेली सराय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यहां फल विक्रेताओं ने माँ पूर्णागिरी दर्शन को जा रहें श्रद्धालुओं को बीच सड़क पर लाठी-डंठों से दौड़ा-दौड़कर पीटा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस से उतरे श्रद्धालुओं को कुछ लोग लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं। वीडियो में लोगों के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है।

संभल में फल विक्रेताओं की दबंगई

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, श्रद्धालु एक बस द्वारा माँ पूर्णागिरी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान फलों की खरीदारी के लिए बस रुकी जिसमें सवार कुछ श्रृद्धालु फलों की खरीददारी के लिए नीचे उतरे। तभी फलों की खरीदारी के बीच फल विक्रेताओं और श्रद्धालुओं में पहले किसी बात पर मामूली कहासुनी शुरू हुई। फिर देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसने लगे। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए तो पूरा हाईवे जंग के मैदान में तब्दील हो गया। इस वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था भी कटघरे में नजर आ रहा है। 

पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में

मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में नजर आ रही है कि बीच सड़क दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडों से एक दूसरे पर मारपीट का तांडव चलता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे।

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

बीच बाजार डांस कर रही थी लड़की, तभी पकड़ ले गई पुलिस, आगे जो हुआ वह आपको इस पोस्ट से पता चल जाएगा

इस इंडियन ने खरीदा दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत इतनी कि इस दाम में बड़े-बड़े बंगले आ जाएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement