Monday, February 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. रशियन गर्ल सांप के साथ कर रही थी खिलवाड़, अचानक नाक पर कर दिया हमला, फिर जो हुआ Video में देखें

रशियन गर्ल सांप के साथ कर रही थी खिलवाड़, अचानक नाक पर कर दिया हमला, फिर जो हुआ Video में देखें

एक रशियन मॉडल फोटोशूट के दौरान सांप को प्रॉप्स की तरह यूज कर रही थी। तभी सांप ने उसकी नाक पर काट लिया। इस घटना का वीडियो मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 25, 2025 12:38 IST, Updated : Jan 25, 2025 12:38 IST
सांप ने रशियन मॉडल पर किया हमला
Image Source : SOCIAL MEDIA सांप ने रशियन मॉडल पर किया हमला

कई लोग अपना शौक पूरा करने के लिए सांप तक को पाल लेते हैं। कई बार ये सांप उन पर ही हमलावर हो जाते हैं। जब भी सांप को अपने आस-पास जरा सा भी खतरा महसूस होता है, वे सामने वाले इंसान पर तुरंत ही हमला बोल देते हैं। भले ही वह आपका पालतू सांप ही क्यों ना हो। हाल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जब एक रशियन मॉडल को एक विशालकाय सांप ने उसकी नाक पर काट लिया। इस घटना का वीडियो मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि फोटोशूट के दौरान रशियन मॉडल उस सांप को अपने हाथों में उठाए उसे किस देते हुए पोज कर रही है। तभी अचानक से सांप उस पर हमला कर देता है और उसकी नाक पर काट लेता है।

सांप ने मॉडल की नाम पर किया हमला

सांप के हमले से रशियन मॉडल घबराई नहीं और ना ही उसने सांप को कोई नुकसान पहुंचाया। उसने उसे नीचे रखकर अपनी नाक पकड़े फ्रेम से चली जाती है। गनीमत रही कि वह सांप जहरीला नहीं था। जिससे मॉडल की जान बच गई, नहीं तो सांप के जहर से किसी की भी मौत हो सकती है। सांप के हमले के बाद महिला ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सांप के काटने का निशान अपनी नाक पर दिखाते हुए नजर आ रही है। 

रशियन मॉडल के इन वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- फोटोशूट के दौरान कम से कम किसी अन्य जीव-जंतुओं को अपना प्रॉप ना समझें। दूसरे ने लिखा- ऐसा करना बेहद ही खतरनाक हो सकता है। कृपया, सांप को कभी भी अपने चेहरे के पास न रखें। मैंने अपने 20 से ज्यादा सांपों के साथ की गई अपनी गलतियों से सीखा है।"  

ये भी पढ़ें:

नहीं छूट रही थी सिगरेट की लत, छोड़ने के लिए शख्स ने पिंजरे में बंद किया अपना सिर

Video: दोनों टांगे कब्र में लटकी हैं फिर भी चचा की मौज-मस्ती नहीं छूट रही, घर पर लड़की को बुला करवाया आइटम डांस 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement