Highlights
- 45 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देश में शरण लेने पर मजबूर हैं
- ना जाने कितने कुत्ते और बिल्लियों से उनके मालिक छिन गए
- हजारों जानवर भूख से तड़प-तड़पकर मर गए
Russia-Ukraine war heartbreaking Photos: रूस और यूक्रेन के युद्ध ने ना जाने कितनी जानें ले लीं। हर रोज दिल को दहला देने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं, हम तस्वीर देखकर इतना दहल जाते हैं सोचिए जो ये दर्द झेल रहे हैं वहां आलम क्या होंगे? 45 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देश में शरण ले चुके हैं। सिर्फ इंसान नहीं वहां के जानवर भी मर रहे हैं। ना जाने कितने कुत्ते और बिल्लियों से उनके मालिक छिन गए और वो दर-दर भटकने को मजबूर हो गए। कुछ तो गोलियों का शिकार हो गए वहीं कुछ जानवर खाना नहीं मिलने की वजह से भूख से तड़प-तड़पकर मर गए। मगर यूक्रेन से एक ऐसी तस्वीर आई है जिसे देखकर आपका दिल दर्द से भर जाएगा।
यूक्रेन-रूस युद्ध: किसी मां को ना देखना पड़े ये दिन, मारे जाने पर बेटी घर पहुंच जाए, मां ने पीठ पर लिख दिया नाम-पता
ट्विटर पर ये फोटो NEXTA नाम के एक मीडिया संगठन ने शेयर की है, उन्होंने कैप्शन में लिखा है- कुत्ते ने मालिक के मरने के बाद भी उसे अकेला नहीं छोड़ा। बता दें, कीव में रूसियों ने इस शख्स को मारा था। ये तस्वीर देखकर आपको जापानी कुत्ते हाचिको की याद आएगी जो मालिक की मौत के 9 साल बाद तक उनका इंतजार करता रहा और आखिर वहीं दम तोड़ देता है।
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूसी सैनिकों पर लगा रेप-दरिंदगी और हत्या का आरोप, सड़कों पर लाशों का अंबार
लोगों ने कहा- इससे बुरी तस्वीर नहीं देखी
वहीं दूसरी तरफ रूसी कब्जे के दौरान कीव ओब्लास्ट में बोरोड्यांका में एनिमल शेल्टर में 355 कुत्तों की मौत हो गई। शेल्टर में भोजन और पानी नहीं लाया जा सका। पशु अधिकार संगठन यूएनिमल्स के अनुसार, केवल 150 कुत्ते ही यहां बचे हैं।
कई खतरनाक और दर्द भरे वीडियोज सामने आए हैं, जहां कुत्तों की लाशों का ढेर लगा है। बहुत सारे लोग इन कुत्तों की मदद की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मदद करने वाले कम लोग हैं और मरने वाले जानवर ज्यादा।