Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बीच मीटिंग में हो गया क्लेश, शामली में सभासदों के बीच हुई जमकर मारपीट, अखिलेश यादव ने Video किया ट्वीट

बीच मीटिंग में हो गया क्लेश, शामली में सभासदों के बीच हुई जमकर मारपीट, अखिलेश यादव ने Video किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के शामली नगरपालिका में नगर अध्यक्ष अरविंद संगल और विधायक प्रसन्न चौधरी बोर्ड बैठक ले रहे थे, तभी विकास कार्यों को लेकर दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 29, 2023 12:17 IST, Updated : Dec 29, 2023 12:17 IST
सभासदों के बीच बैठक में हुई मारपीट।
Image Source : SOCIAL MEDIA सभासदों के बीच बैठक में हुई मारपीट।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ सभासदों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। दोनों तरफ से सभासद एक दूसरे पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसा रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के शामली नगर पालिका का बताया जा रहा है। जहां 4 करोड़ के विकास कार्यों को लेकर RLD विधायक प्रसन्न चौधरी और नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल के बीच हाथापाई हो गई।

विकास कार्यों को लेकर हुई मारपीट

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की शाम नगर अध्यक्ष अरविंद संगल और रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी बोर्ड की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान सभासदों में मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 8 के पार्षद अजीत निर्वाल अपने वार्ड की समस्याओं और पहले पास हुए 4 करोड़ रुपयों के विकास कार्य की बात कर रहे थे। तभी वार्ड नंबर 2 के सभासद बॉबी के साथ उनका विवाद हो गया और दोनों में मारपीट शुरु हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लात-घूसों की बरसात होने लगी। मारपीट के बाद बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कसा तंज

मारपीट के इस घटना को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- "जब विकास कार्य हुए ही नहीं तो समीक्षा बैठक में और क्या होता, इसीलिए शामली में सभासदों के मध्य जमकर शारीरिक प्रहारों का आदान-प्रदान हुआ। भाजपा राज का सबक : समीक्षा बैठक में अपनी सुरक्षा का प्रबंध स्वयं करके आएं।" फिलहाल सोशल मीडिया पर मारपीट की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:

Parle-G के पैकेट पर दिखा इस लड़के का चेहरा, नाम भी बदला, आखिर बिस्कुट के रैपर से बच्ची गई कहां

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के टेस्ट मैच में अलग ही गेम खेल रहा था कपल तभी कैमरामैन ने कर दिया फोकस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement