चोरी की घटनाएं दिन प्रति दिन बड़ती जा रही हैं। लोग अपराध में इस कदर लिप्त होते जा रहे हैं कि वह पैसों के लिए कुछ भी करने को उतारु हैं। रातों-रात शोहरत पाने का चस्का लोगों से क्राइम तक करवा दे रहा है। अबी ताजा मामला महाराष्ट्र के भदगांव तालुका की है। यहां पर कजगांव के सोनार गली में एक ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देते हुए दो लुटेरों को देखा गया। हालांकि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएं लेकिन इस घटना का वीडियो दुकान के पास में ही लगे CCTV में कैद हो गया।
पिस्टल दिखाकर ज्वैलरी शॉप में लूट-पाट की कोशिश
घटना 12 मार्च की दोपहर की है। जब काजगांव में दो अज्ञात व्यक्ति सोनार गली बाजार स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान में सोने का सामान बनाने के बहाने घुस गए। बालाजी ज्वैलर्स के मालिक उमेश विनोद बोरा इकलौते दुकानदार थे। उमेश बोरा को दुकान में अकेला देखकर दोनों लुटेरों ने अपनी पिस्टल निकाल ली और बोरा से दुकान का पैसा हड़पने का प्रयास किया। लुटेरों को देखकर दुकानदार बोरा ने तुरंत शोर मचा दिया। बोरा की चीख-पुकार सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और उन लुटेरों को पकड़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर सभी लोगों को पीछे कर दिया और अपनी कार में सवार होकर वहां से भागने में कामयाब रहें।
पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों का पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। अपने पीछे पुलिस को देख लुटेरों ने कार सोयगांव तालुका के निमखेड़ी शिवरा में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक जो कार चोरी के लिए इस्तेमाल की गई थी वह कार भी चोरी की थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
इस ताले को खोलने का सही कोड क्या है? IAS अफसर ने लोगों से पूछा दिमाग घुमाने वाला सवाल
पुरूषों के कपड़ों से उब गया था शख्स, अब स्कर्ट और हाई हिल्स पहनकर घूमता है