Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. अनन्या पांडे और सारा अली खान के Hot Video, वायरल हो रही Rajasthan Royals स्टार रियान पराग की Youtube सर्च हिस्ट्री

अनन्या पांडे और सारा अली खान के Hot Video, वायरल हो रही Rajasthan Royals स्टार रियान पराग की Youtube सर्च हिस्ट्री

Riyan Parag Youtube Search History: सोशल मीडिया पर इन दिनों राजस्थान रॉयल्स के स्टार प्लेयर रियान पराग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वजह ये थी कि गेमिंग सेशन की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उनकी Youtube सर्च हिस्ट्री सभी लोगों के सामने आ गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 28, 2024 21:41 IST, Updated : May 28, 2024 21:49 IST
रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री हो रही वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री हो रही वायरल

इस IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग एक चमकता सितारा बनकर उभरे हैं। इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और खूब तारीफें बटोरीं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर रियान पराग खूब ट्रोल हो रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। तो आपको बता दें कि हाल में रियान पराग की Youtube सर्च हिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि रियान पराग ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों के हॉट वीडियो सर्च किए हैं। इसके अलावा भी उन्होंने अपने Youtube पर कई और भी वीडियो सर्च किए हैं।

देखा आपने लापरवाही का नतीजा

दरअसल, रियान पराग सोशल मीडिया पर गेमिंग सेशन की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने Youtube पर कुछ सर्च करने की कोशिश की। इस दौरान वह कॉपी-फ्री म्युजिक सर्च कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने अपना Youtube खोला और उस पर सर्च करना शुरू कर दिया लेकिन इस वक्त रियान पराग की Youtube सर्च हिस्ट्री सभी लोगों के सामने आ गई और लोगों ने उसे देख लिया। रियान पराग के Youtube सर्च हिस्ट्री में अनन्या पांडे और सारा अली खान के हॉट वीडियोज़ सर्च किए गए थे। इसके अलावा भी उन्होंने अपने Youtube पर कुछ और भी सर्च किया था। उनकी यूट्यूब हिस्ट्री को गौर से देखा जाए तो उन्होंने अनन्या पांडे और सारा अली खान के अलावा विराट कोहली को भी सर्च किया था। साथ ही उन्होंने एक फेमस ब्रांड के यूट्यूब चैनल को भी सर्च किया था और सबसे बड़ी बात कि उन्होंने खुद का भी वीडियो देखने के लिए Riyan Parag सर्च किया था। 

सोशल मीडिया पर रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री वायरल होने के बाद लोग उनके खूब मजे ले रहे हैं। ज्यादातर लोग ‘अनन्या पांडे हॉट’ और ‘सारा अली खान हॉट’ वाले वीडियो की सर्च हिस्ट्र्री पर उनकी चुटकी ले रहे हैं। यूट्यूब सर्च हिस्ट्री के वायरल होने के बाद लोग रियान पराग को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

    

ये भी पढ़ें:

VIDEO: धरती फाड़कर समा गया शख्स, बोला- मां सरस्वती के कहने पर ले रहा हूं भू-समाधि, पुलिस ने बाहर निकाला

Elvish Yadav खोलेंगे ध्रुव राठी की पोल? Video शेयर कर कहा- भाई तुम्हारी टीम में मेरे कई बंदे हैं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement