आप अगर सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको इस बात के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए कि ना जाने कब क्या दिख जाए। कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों के दिल को छू लेते हैं तो वहीं कभी कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। अभी कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला पिंक कलर के बरियानी बनाती हुई नजर आई थी। अब वह वीडियो जैसे ही कुछ पुराना हुआ एक नया वीडियो वायरल हो गया जिसमें एक दूसरी महिला नीले रंग के चावल बनाती हुई नजर आ रही है।
महिला ने कैसे बनाए नीले रंग के चावल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में महिला सबसे पहले बटरफ्लाई पी फ्लावर को साफ करती है और साथ ही चावल को भिगोने के लिए रख देती है। इसके बाद महिला एक मटके में पानी गर्म करके उसमें फूल डाल देती है। फूल के कारण जैसे ही पानी नीला हो जाता है, वह फूल निकाल देती है। इसके बाद वह पानी में चावल डालकर पकाने लगती है। कुछ देर बाद ही नीले रंग के चावल पक जाते हैं। इसके बाद महिला घी, काजू, मिर्च, प्याज मिलाकर चावल को पकाती है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thecookingamma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 18.7 मिलियन व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मुझे कलर से ही अच्छा नहीं लगा। दूसरे यूजर ने लिखा- हे भगवान, मैं कभी नहीं खाऊंगा। तीसरे यूजर ने लिखा- आया नया उजाला चावल में मिलाने वाला। वहीं कई यूजर्स ने एक कॉमन सवाल कमेंट में पूछा है। काफी लोगों का पूछना है कि क्या ये खाने लायक होता है?
ये भी पढ़ें-
जब एक Mathematician फल बेचने लगे तो ऐसा ही होता है, फोटो देखकर याद आ जाएंगे स्कूल के दिन