जंगल में ऐसे कई जानवर होते हैं जिनके बारे में इंसानों को नहीं पता होता या पता होता है भी तो बहुत कम ही पता होता है। ऐसे जानवर दिखाई नहीं देतें लेकिन कभी कभार किस्मत से दिखाई पड़ जाते हैं और उनकी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। ऐसे दिलचस्प पोस्ट IFS के अधिकारियों द्वारा ही देखने को मिलता है। वहीं लोग पेड़-पौधे, जीव-जन्तु, पक्षी और जानवरों की तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करते हैं।
IFS अधिकारी ने ट्वीट के जरिए शेयर किया फोटो
हाल में ही IFS अधिकारी आकाश दीप बंधवान ने एक ऐसे ही दुर्लभ जानवर का फोटो ट्वीटर पर शेयर किया है। फोटो शेयर करते ही तुरंत वायरल हो गया और लोग अब इसे सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर कर रहे हैं। IFS अफसर ने जिस सफेद जानवर का फोटो शेयर किया है वह सफेद अल्बिनो हिरन का फोटो है। इस हिरन को कर्तनिया घाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी में सोमवार को सुबह देखा गया। ट्वीट में आकाश ने यह भी बताया कि यह फोटो घरियल कंजर्वेशन टीम के पुल्कित गुप्ता ने उपलब्ध करवाया है।
IFS अधिकारी के ट्वीट पर यूजर्स ने ऐसा रिएक्ट किया
IFS अधिकारी आकाश दीप बंधवान कर्तनिया घाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी में डिवीजनल फॉरेस्ट अफसर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसे दुर्लभ जानवर कम ही देखने को मिलते हैं। वायरल हो रहे इस फोटो में अल्बिनो हिरन मादा हिरन के साथ दिख रहा है। दोनों को साथ में कदमताल करते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को देख कई यूजर्स ने कमेंट कर हिरन के सुरक्षा की चिंता जताई। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा- कर्तनिया घाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी जल्द ही जाना होगा इस हिरन को देखने। आकाश दीप बंधवान के ट्वीट पर कई IFS अफसरों ने भी कमेंट किया है। IFS अधिकारी प्रविन कासवान ने लिखा- प्रकृत में अपवादों को पहले खत्म कर दिया जाता है। इनका अनुकूलित रहना बहुत ही कठीन होता है।
ये भी पढ़ें:
भक्त कर रहा था काली मां की पूजा, माता ने स्वयं दिया दर्शन! Video हुआ वायरल
दुल्हन को ससुराल वालों ने सोने की ईंटों से तौला, जानिए क्या है इस Video की सच्चाई