Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शराब के बीच चले रामायण को लेकर हिंदू संगठनों की आपत्ति पर पुलिस ने क्लब के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

शराब के बीच चले रामायण को लेकर हिंदू संगठनों की आपत्ति पर पुलिस ने क्लब के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

यूपी के नोएडा में गार्डन गैलेरिया मॉल स्थित क्लब में शराब पार्टी के बीच सीरियल रामायण में दिखाए गए राम रावण युद्ध के संवाद को डब करके दिखाया गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: April 11, 2023 9:43 IST
ADCP Noida- India TV Hindi
Image Source : TWITTER ADCP Noida

नोएडा के एक बार में राम और रावण युद्ध संवाद को डब कर बड़े पर्दे पर चला दिया गया। नशे में मौजूद लोग इस पर जमकर थिरकते दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। नोएडा के गार्डन गैलरिया में बने लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स बार में राम रावण युद्ध संवाद को डब कर चलाया गया। जिस पर हिंदू संगठनों पर आपत्ति दर्ज कराई और मुकदमा दर्ज कराया है। शराब की महफिल के बीच सीरियल रामायण में दिखाए गए राम रावण युद्ध के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शराब के बीच चला रामायण

हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए थाना सेक्टर-39 में क्लब प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही क्लब का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया इस मामले में तीन लोगों कि खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल ये पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-38 स्थित गार्डन गलेरिया के एक क्लब लार्ड ऑफ ड्रिंक्स का है। यहां बार में लगी स्क्रीन पर राम रावण के संवाद को डब करके चलाया जा रहा है। इसी संवाद में लोग शराब के नशे में थिरकते हुए दिख रहे हैं। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

इसके बाद एक संगठन की ओर से थाना सेक्टर-39 में लिखित शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों में काफी गुस्सा है। गार्डन गलेरिया में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है। लोग लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स पर एक्शन की मांग कर रहे हैं। बता दें गार्डन गलेरिया मॉल में हर रोज सैकड़ों की संख्या में युवक और युवतियां नाइट क्लब में मनोरंजन के लिए आते हैं। यहां पर भारी मात्रा में शराब का सेवन भी किया जाता है। मॉल में करीब 40 क्लब हैं।

ये भी पढ़ें:

मार्केट में आ गया नया समोसा, आलू की जगह भरी भिंडी, Video देख लोग रह गए दंग

ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते हैं सिर्फ 27 लोग

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement