सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली एक कहानी तेजी से वायरल हो रही है। जिसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अनीश भगत ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनीश अपने सोसायटी के गार्ड को लेकर राम मंदिर अयोध्या पहुंचे हैं। वीडियो को देखने के बाद लोग काफी भावुक हो रहे हैं।
गार्ड ने सुनाई अपनी दुख भरी दास्तां
वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफॉर्म पहने एक शख्स दिखता है। जिसका परिचय वह यूट्यूबर ‘ब्यास जी’ के रूप में परिचित कराता है। वीडियो में यूट्यूबर बताता है कि गार्ड अंकल मुस्कुराहट के साथ सबकी मदद करते हैं। इसके बाद वह सिक्योरिटी गार्ड से उसकी उम्र पूछते हैं। गार्ड ने जवाब देते हुए अपनी उम्र 65 साल बताई। फिर Youtuber उनसे पूछता है कि आप इतनी उम्र में भी काम क्यों कर रहे हैं। जवाब में गार्ड कहता है, “मेरा एक ही बेटा है, जिसने मुझे घर से निकाल दिया है।” यह सुन यूट्यूबर कहता है कि अंकल आप मुझे एक दिन के लिए अपना बेटा मानकर कुछ मांगिए। पहले तो गार्ड थोड़ हिचकिचाता है फिर वह बताता है कि उसे अपने बेटे के साथ राम मंदिर जाने का सोचा था।
रामलला के दर्शन को लेकर पहुंचा यूट्यूबर
इसके बाद यूट्यूबर अनिश वहां से चले जाते हैं और उसी रात वह अपने और सिक्योरिटी गार्ड के लिए टिकट बुक करते हैं और अयोध्या जाने के सारे इंतजाम कर लेते हैं। इधर, अनिश गार्ड को ट्रिप के बारे में नहीं बताते हैं और उन्हें सरप्राइज देने के लिए अरजेंट काम के होने का बोलकर उन्हें स्टेशन बुला लेते हैं। जब अनिश गार्ड अंकल को बताते हैं कि वे दोनों रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। यह सुन गार्ड के खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। वो कहता है, मैं जल्दी से अपने कपड़े ले आता हूं। आगे वीडियो में आगे यूट्यूबर और सिक्योरिटी गार्ड ‘ब्यास जी’ के साथ राम मंदिर में भगवान की पूजा करते दिखाई देते हैं।
ये भी पढ़ें: