Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'स्टार वार्स' के डायरेक्टर जेजे अब्राम्स से राम चरण ने की मुलाकात, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

'स्टार वार्स' के डायरेक्टर जेजे अब्राम्स से राम चरण ने की मुलाकात, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज

एक्टर राम चरण (Ram Charan) 12 मार्च को 95 वें अकादमी पुरस्कार में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे हैं, हाल ही में एक पार्टी में हॉलीवुड फिल्म निर्माता जे. जे. अब्राम्स (J.J. Abrams) के साथ नजर आए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 10, 2023 23:32 IST, Updated : Mar 10, 2023 23:32 IST
राम चरण ने 'स्टार वार्स' के डायरेक्टर जे.जे. अब्राम्स से मुलाकात की।
Image Source : ANI राम चरण ने 'स्टार वार्स' के डायरेक्टर जे.जे. अब्राम्स से मुलाकात की।

भारतीय स्टार राम चरण ने 'स्टार वार्स' के डायरेक्टर जे.जे. अब्राम्स से मुलाकात की। इस मुलाकात की फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की। राम ने ट्विटर पर उनकी फोटो शेयर करते हुए खुद को हॉलीवुड फिल्ममेकर का बिग फैन बताया। राम चरण 12 मार्च को 2023 ऑस्कर में भाग लेंगे। राम ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्ममेकर जे.जे. अब्राम्स से मुलाकात के बाद कई फोटोज शेयर कीं, जिन्हें 'स्टार ट्रेक', 'स्टार वार्स', 'मिशन: इम्पॉसिबल 3' और 'सुपर 8' जैसे टेंट पोल बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: आज जे जे अब्राम्स से मिलने का सौभाग्य मिला। मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर। मैं आपके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

'नाटू नाटू' गाना 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में हुआ नॉमिनेट

राम चरण फिलहाल यूएस में हैं। उन्हें 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में देखा जाएगा, जहां 'नाटू नाटू' गाने को नॉमिनेट किया गया है। एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने अपने लाइववायर ट्रैक 'नाटू नाटू' के लिए 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में नोमिनेशन हासिल किया। 12 मार्च को ग्रैंड इवेंट होगा। एम. एम. कीरावनी द्वारा कंपोज ट्रैक, जनवरी में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्डस में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने वाला पहला भारतीय और एशियाई गीत लेकर आया।

ये भी पढ़ें:

भारत के अजीबोगरीब गांव, इनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा

ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो बिक गई तो खरीद लेंगे आलीशान घर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement