भारतीय स्टार राम चरण ने 'स्टार वार्स' के डायरेक्टर जे.जे. अब्राम्स से मुलाकात की। इस मुलाकात की फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की। राम ने ट्विटर पर उनकी फोटो शेयर करते हुए खुद को हॉलीवुड फिल्ममेकर का बिग फैन बताया। राम चरण 12 मार्च को 2023 ऑस्कर में भाग लेंगे। राम ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्ममेकर जे.जे. अब्राम्स से मुलाकात के बाद कई फोटोज शेयर कीं, जिन्हें 'स्टार ट्रेक', 'स्टार वार्स', 'मिशन: इम्पॉसिबल 3' और 'सुपर 8' जैसे टेंट पोल बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: आज जे जे अब्राम्स से मिलने का सौभाग्य मिला। मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर। मैं आपके काम का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।
'नाटू नाटू' गाना 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में हुआ नॉमिनेट
राम चरण फिलहाल यूएस में हैं। उन्हें 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में देखा जाएगा, जहां 'नाटू नाटू' गाने को नॉमिनेट किया गया है। एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने अपने लाइववायर ट्रैक 'नाटू नाटू' के लिए 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग में नोमिनेशन हासिल किया। 12 मार्च को ग्रैंड इवेंट होगा। एम. एम. कीरावनी द्वारा कंपोज ट्रैक, जनवरी में 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्डस में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतने वाला पहला भारतीय और एशियाई गीत लेकर आया।
ये भी पढ़ें:
भारत के अजीबोगरीब गांव, इनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा
ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो बिक गई तो खरीद लेंगे आलीशान घर