Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral News : भूपेश बघेल के ट्वीट से राहुल गांधी हो रहे ट्रोल, जानें क्या है पूरा मामला

Viral News : भूपेश बघेल के ट्वीट से राहुल गांधी हो रहे ट्रोल, जानें क्या है पूरा मामला

Viral News : भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, "हम राहुल को बचाने के लिए रोबोट की भी मदद लेने का प्रयास कर रहे हैं।

Written by: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : June 11, 2022 15:41 IST
Rahul Gandhi is being trolled by Bhupesh Baghel's tweet
Image Source : PTI Rahul Gandhi is being trolled by Bhupesh Baghel's tweet

Highlights

  • भूपेश बघेल के ट्वीट पर यूजर्स कर रहे राहुल गांधी को ट्रोल
  • मुख्यमंत्री ने सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने को कहा
  • रोबेट विशेषज्ञ ने की थी मदद की पेशकश

Viral News : ट्विटर एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां अर्थ का अनर्थ होते हुए देर नहीं लगती। जिसकी वजह से अच्छे-अच्छे लोग ट्रोल हो जाते हैं। इसी फेर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी फंस गए। भूपेश बघेल ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसपर ट्विटर पर लोग पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को ट्रोल करने लगे। 

भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, "हम राहुल को बचाने के लिए रोबोट की भी मदद लेने का प्रयास कर रहे हैं। सूरत के रोबेट विशेषज्ञ से संपर्क करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सूरत के महेश अहीर ने अपने इनोवेशन बोरवेल रेसक्यू रोबेट की विशेषता को लेकर ट्वीट कर इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की पेशकश की थी।"

इस ट्वीट के रिप्लाई में एक यूजर ने लिखा कि, "सर पूरा नाम लिखा करिए, मैं राहुल गांधी समझ गया।"

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "मुझे एक बार को लगा राहुल गांधी का करियर बचाने के लिए।"   

बोरबेल में गिरे बच्चे की मदद के लिए था ट्वीट 

आपको बता दें कि मामला कुछ और ही था और लोगों ने इसका गलत मतलब निकाल लिया। भूपेश बघेल ने जिस राहुल को लेकर ट्वीट किया वह एक 10 साल का बच्चा है। जो शुक्रवार को बोरवेल में गिर गया था। उसका रेस्क्यू अभी भी एनडीआरएफ की टीम के द्वारा किया जा रहा है। उसी के बाबत मुख्यमंत्री बघेल ने यह ट्वीट किया था। जिसका अर्थ का अनर्थ कर दिया गया।  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement