अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मेगास्टारर फिल्म पुष्पा-2 बीते 5 दिसंबर को पूरे देश में रिलीज हुई। जिसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला। फिल्म हर दिन 200 करोड़ रुपए की कमाई कर रही है। लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म का खुमार लोगों पर ऐसा चढ़ा हुआ है कि सिनेमा हॉल भरने में जरा भी टाइम नहीं लग रहा है। इसी बीच एक मेकअप आर्टिस्ट पर पुष्पा भाऊ का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने खुद को मेकअप कर अल्लू अर्जुन बना लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कमाल का टैलेंट
फिल्म के एक्टर के प्रति इस मेकअप आर्टिस्ट की दीवानगी आप भी देखिए। कैसे वह खुद को मेकअप से ट्रांसफॉर्म कर अल्लू अर्जुन बना रहा है। शख्स का यह जबरदस्त मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों के दिमाग की बत्ती ही गुल हो गई। मेकअप के बाद वीडियो में दिख रहा आर्टिस्ट देखने में हुबहू अल्लु अर्जुन की तरह ही लग रहा है। मानो जैसे पुष्पा भाऊ फिल्म से निकलकर बाहर आ गए हो। शख्स के इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते लोग थक भी नहीं रहे हैं।
लोग खूब कर रहे तारीफ
पुष्पा भाऊ का गेटअप लेने वाले इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम श्रीजीत दामोदरन हैं। जिन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल @chef_sreejith_damodaran से शेयर किया है। बता दें कि, श्रीजीत दामोदरन ने इस तरह के कई और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हुए हैं। जिसमें वे बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स का लुक पाने के लिए खुद का मेकओवर कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
'लड़के लोग घुस आए हैं, बंदे लोग को कॉल कर दे', गली में हुई बच्चों के बीच गैंगवॉर, Video
Video: महिला ने शुतुरमुर्गों को बनाया 'उल्लू', खाने का लालच देकर चुरा ले गई सारे अंडे
'कितना कमा लेते हो?' सवाल पर Uber बाइक राइडर ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सन्न रह गए लोग