इस समय देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोगों का हाल काफी बुरा है। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में गर्मी ने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अगर मई की बात करें तो देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इसी गर्मी के कारण लोग बाहर निकलने से कतराते हैं और जो लोग बाहर जाते हैं, गर्मी के कारण उनका हाल काफी बुरा हो जाता है। सबसे अधिक समस्या तब होती है जब लोगों को ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करना पड़ता है। भीषण गर्मी के दौरान सड़क पर इंतजार करना काफी मुश्किल होता है। ऐसी समस्या से लोगों को राहत देने के लिए पुडुचेरी PWD ने एक अच्छी पहल शुरू की है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो पुडुचेरी का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग अपनी बाइक को रोककर ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे हैं। हर तरफ कड़ी धूप नजर आ रही है लेकिन इन लोगों को धूप नहीं लग रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पुडुचेरी PWD ने ट्रैफिक सिग्नल पर ग्रीन नेट लगवा दिया है जिससे लोगों को धूप से राहत मिल रही है। वीडियो में एक बोर्ड भी नजर आता है कि जिस पर पुडुचेरी PWD लिखा हुआ है। PWD की इस अच्छी पहल के कारण वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @IndianTechGuide नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- यह काफी अच्छा है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तारीफ करने वाला आईडिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा, मैं तारीफ करता हूं।
ये भी पढ़ें-
पतिदेव ने की तंदूरी रोटी की फरमाइश तो पत्नी ने लगाई गजब की तरकीब, Video हो रहा है जमकर वायरल
ये टेक्नोलॉजी सिर्फ भारत में ही देखने को मिलेगी, Video देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी