![लैंडिंग के दौरान प्लेन को नुकसान हुआ।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
रेडबर्ड एविएशन के एक प्राइवेट ट्रेनी एयरक्राफ्ट को मंगलवार सुबह तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, टेक्निकल फॉल्ट के बाद विमान को एक खुले मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी।
विमान ने बेलगावी के साम्ब्रे हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद उड़ान भरने में समस्या आने लगी। विमान में पायलट समेंत दो अन्य लोग सवार थे। खेत पर लैंडिंग कराने से एयरक्राफ्ट को नुकसान हुआ है लेकिन उसमें सवार लोग सुरक्षित हैं।
खेत में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
टेक्निकल फॉल्ट की वजह से पायलट ने तुरंत ही बेलगावी के होनिहाल में एक खुले मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने का फैसला किया। इमरजेंसी लैंडिंग के समय विमान में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। लैंडिंग में किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ है। किसी इमारत को भी नुकसान नहीं पहुंचा है।
हालांकि, बताया जा रहा है कि विमान को खेत में उतरता देख, लोग काफी घबरा गए। विमान के उतरने के बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर सुरक्षा बलों की टीम भी बुलाई गई।
ये भी पढ़ें:
मैं, मेरी गर्लफ्रेंड और वो, तीनों एक दूसरे से करते हैं प्यार, शख्स ने शेयर की अपनी लव स्टोरी