Tuesday, January 13, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: डॉगी के बर्थडे पर छपवाया पोस्टर, मोहल्ले के दिग्गज कुत्तों को भेजा गया निमंत्रण

VIDEO: डॉगी के बर्थडे पर छपवाया पोस्टर, मोहल्ले के दिग्गज कुत्तों को भेजा गया निमंत्रण

एक कुत्ते के जन्मदिन पर उसके फोटो सहित पोस्टर छपवाया गया। साथ ही उसे जन्मदिन की बधाई देते हुए मोहल्ले के दिग्गज कुत्तों को बर्थडे पार्टी पर आमंत्रित किया गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 24, 2025 07:32 pm IST, Updated : Jan 24, 2025 08:57 pm IST
डॉगी के बर्थडे पर छपा पोस्टर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA डॉगी के बर्थडे पर छपा पोस्टर

आज कल पोस्टर ट्रेंड बहुत चल रहा है। जहां लोग अपने यार-दोस्त और परिजनों के जन्मदिन पर पोस्टर छपवाकर उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं। अब तक तो आपने ऐसे पोस्टर केवल इंसानों के ही देखे होंगे। लेकिन इस तरह का पोस्टर एक कुत्ते के जन्मदिन पर छपवाया गया। जिसे मेन रोड पर लगाया गया है। कुत्ते के जन्मदिन पर उसे बधाई देते हुए गली मोहल्ले के कुछ अन्य कुत्तों को भी आमंत्रित किया गया है।  इस पोस्टर का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डॉगी के बर्थडे पर सड़क पर लगा बड़ा सा पोस्टर

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक इलेक्ट्रिक पोल पर कुत्ते का बहुत बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ है। जिसमें बर्थडे डॉगी की बड़ी सी फोटो भी लगी हुई है। साथ में कुछ अन्य कुत्तों की भी तस्वीरें लगी हुईं हैं। पोस्टर में बर्थडे डॉगी को बधाई देते हुए लिखा गया है, "माननीय श्री टायसन साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" साथ ही कुछ अन्य कुत्तों की भी तस्वीरें उनके नाम समेत लगी हुईं हैं। जिनमें भूरु, रोमी, शेरू, कालू, लाल सिंह, भैरव, लालू, शाहरुख, ऐन्जल और लवली शामिल हैं। इन सभी कुत्ते और कुतियों को जन्मदिन के कार्यक्रम पर आमंत्रित किया गया है। टायसन साहब नामक कुत्ते का जन्मदिन 10 जनवरी 2025 को थी और बर्थडे पार्टी रात के 8 बजे से शुरू होनी थी। 

वायरल वीडियो पर लोगों ने बर्थडे डॉगी को दी जन्मदिन की बधाई

इस पोस्टर की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर @trendruiners नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के टाइटल में लिखा है- अगर आप कुत्तों के लिए यह नहीं कर सकते तो अपने आप को डॉग लवर कहना बंद कर दें। पोस्टर वाले इस वीडियो को अब तक करीब 30 लाख लोगों ने देखा और डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कुत्ते को उसके जन्मदिन पर बधाई भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टायसन भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... आप जियो हजारों साल। दूसरे ने लिखा- भाईचारा ऑन टॉप। तीसरे ने लिखा- टिल्लू बदमाश को आमंत्रित नहीं किया।

ये भी पढ़ें:

Video: दोनों टांगे कब्र में लटकी हैं फिर भी चचा की मौज-मस्ती नहीं छूट रही, घर पर लड़की को बुला करवाया आइटम डांस

Video: जब शक्ल IPhone वाली ना हो तो अंजाम कुछ ऐसा हो सकता है, चोर समझकर भीड़ ने लड़के को पीटा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement