
आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे पोस्ट शेयर करते रहते हैं। जिन्हें देख लोग और समाज दोनों को नई सीख और प्रेरणा मिलती है। हाल में उन्होंने एक ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है। जो लोगों को इंसानियत सिखाने का काम कर रही है। दरअसल, महिंद्रा ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें देखा जा सकता है कि एक गरीब आदमी करोड़ों की महंगी लग्जरी Porsche कार के सामने खड़े होकर अपनी सेल्फी ले रहा है। इतने में कार का मालिक वहां पर आ जाता है और उस गरीब से पूछता है कि क्या कर रहा है यहां पर? इतना सुनते ही वह गरीब व्यक्ति अपना मोबाइल लेकर वहां से भागने लगता है।
लग्जरी कार के सामने सेल्फी ले रहा था गरीब आदमी
इसके बाद वह कार मालिक उस गरीब व्यक्ति को वापस बुलाता है और उसका फोन चेक करता है। जिसमें कार के साथ उस गरीब की सेल्फी देखने को मिलती है। फिर वह कार मालिक कहता है कि क्या मैं तुम्हारी एक तस्वीर ले लूं? यह सुनकर वह गरीब आदमी तुरंत खुश हो जाता है। फिर वह कार मालिक उसे अपना कार के सामने खड़ा कर उसकी शानदार तस्वीरें खींचता है और उसे दिखाता है। आगे वह उस गरीब व्यक्ति को बोलता है कि चलो मैं तुम्हें इस कार में घूमाता हूं।
कार में बैठते ही रोने लगा शख्स
वह गरीब शख्स इतनी महंगी कार में बैठते ही रोने लगता है। कार मालिक गरीब को कार में घूमाने लगता है। उस गरीब व्यक्ति को रोता देख वह कार मालिक भी थोड़ा इमोशनल हो जाता है और अपने आंसू पोंछने लगता है। बाद में वह उस गरीब व्यक्ति को उसकी जगह पर छोड़ देता है और उसे बाय कर अलविदा करता है। इस दौरान वह गरीब व्यक्ति बहुत खुश नजर आता है। वीडियो को सबसे पहली बार अगस्त 2024 में इंस्टाग्राम पर @seenu.malik.365 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। जिसे आनंद महिंद्रा ने एक बार फिर से पोस्ट किया है।
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया यह वीडियो
अपने इस पोस्ट में महिंद्रा ने लोगों का दिल जीत लेने वाला एक कैप्शन भी लिखा है। महिंद्रा ने लिखा- "मेरा मानना है कि यह वीडियो एक साल से भी ज्यादा पुराना है लेकिन मैंने इसे हाल में ही देखा और इससे काफी इम्प्रेस हुआ। सबसे पहले तो उस कार मालिक की उदारता और उसकी सहानुभूति के लिए धन्यवाद। एक कार निर्माता के रूप में मैं यह कहना चाहता हूं कि, कारें लोगों को कितनी खुशी और आनंद दे सकती हैं। मैं आशा करता हूँ कि महिंद्रा में हमारे डिज़ाइनर और इंजीनियर - वर्तमान और भविष्य हमेशा रचनात्मक प्रक्रिया को अपनाएंगे। यह ध्यान में रखते हुए कि कारें सिर्फ परिवहन के साधन से कहीं ज़्यादा हैं। जब गाड़ियां जुनून के साथ डिज़ाइन की जाती हैं, तो वे उन सभी को खुशी दे सकती हैं जो उनका अनुभव करते हैं।" आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 20 करोड़ लोगों ने देखा और करीब 2 करोड़ लोगों ने इसे लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
शख्स ने एक झटके में हाथ से पकड़ लिया किंग कोबरा सांप, Video देख खुला का खुला रह जाएगा आपका मुंह