आज के समय में सोशल मीडिया सबसे ताकतवर मीडिया बन गया है। अब हर इंसान के हाथ में मोबाइल फोन है जिसकी मदद से वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। जब भी किसी को कुछ गलत नजर आता है, अपने फोन में रिकॉर्ड करके उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है और वह कुछ ही देर में वायरल भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ मिर्जापुर के एक सिपाही के साथ हुआ। आइए बताते हैं कि क्या है पूरा मामला?
नशे में धूत दिखा पुलिसवाला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पुलिस ऑफिसर नशे में धुत नजर आ रहा है। सिपाही नशे में इस कदर डूबा हुआ है कि वह सही से चल भी नहीं पा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये सिपाही उठने की कोशिश में कई बार जमीन पर गिरता है। जब उसकी नजर कैमरे पर पड़ती है तब वह संभलते हुए उठता है और लड़खड़ाते हुए वहां से चला जाता है। जिस शख्स ने पुलिसवाले की यह वीडियो बनाई थी, उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखें वह वीडियो
पुलिस ने लिया संज्ञान
बता दें कि यह मामला मिर्जापुर मुख्यालय से कुछ ही दूर रमईपट्टी तिराहे का है। वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि पुलिस के भी संज्ञान में पहुंच गया। क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि, इस मामले की जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी होगी।
(रिपोर्ट- मेराज़ खान)
ये भी पढ़ें-
ऐसा भी होता है क्या, एक ही ऑर्डर लेकर 6 डिलीवरी बॉयज पहुंचे घर, शख्स ने बताया पूरा मामला
गजब है! ये बच्चे तो सभी Cheaters के गुरू निकले, 10 और 20 के नोटों से चीटिंग करते दिखे स्टूडेंट्स