Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिटिया तेरा चालान करे दें? बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही लड़कियों की पुलिसकर्मी ने ऐसे लगाई क्लास

बिटिया तेरा चालान करे दें? बिना हेलमेट के स्कूटी चला रही लड़कियों की पुलिसकर्मी ने ऐसे लगाई क्लास

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी लड़कियों से ट्रैफिक नियमों के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: January 09, 2023 13:54 IST
वायरल खबर - India TV Hindi
Image Source : TWITTER वायरल खबर

हमारे देश में यातायात के नियम आसानी से तोड़ दिए जाते हैं। पुलिस इसके लिए काफी अभियान चलाती है ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता आए। इसके बावजूद लोग सड़कों पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं। ऐसे में कई बार लोग बड़ी घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। वहीं कई लोगों की जान भी चली जाती है। अगर पुलिस सड़कों पर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करे या जुर्माना लगाए तो इसका सीधा मतलब है। पुलिस चाहती है कि सड़कों पर दुर्घटनाएं कम हों और लोगों की जान न जाए। ऐसे में पुलिस हर मौके पर मुस्तैद रहती है। अब आप ही इस वायरल वीडियो को देखिए कि पुलिस कर्मी लड़कियों को कितना प्यार से समझा रहे होते हैं। 

अधिकारी लगाते हैं क्लास

इस वायरल वीडियो में दो लड़कियां स्कूटी पर सवार नजर आ रही हैं। आप वीडियो में आगे देखेंगे कि एक पुलिस अधिकारी आते हैं और पूछते हैं कि बिटिया, तुमने हेलमेट क्यों नहीं पहना है? पुलिस की बातों का जवाब देते हुए लड़की कुछ कहती है।इसके बाद पुलिस अधिकारी कहते हैं कि यमराज ने भी नीम के ऊपर से देखा होगा, तो अब परेशानी होगी।

आगे क्या हुआ? 
अधिकारी आगे कहते हैं कि बाल कभी भी बन जाएगा। सुरक्षा के बारे में बताते हुए पुलिस अधिकारी बताते हैं कि ध्यान देना चाहिए। सड़कों पर लोग कट मारकार गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में कोई घटना भी हो सकती है।सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहा है। वीडियो सड़क पर हादसे न हो इसके संदर्भ में बनाया गया है। स्कूटी के नंबर प्लेट के मुताबिक वीडियो राजस्तान का हो सकता है लेकिन हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि ये वीडिया कहां का है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement