
पुलिस वालों को देखते ही लोगों को घबराहट होने लगती है। कई के तो पैंट तक गिली हो जाती है। हमेशा से हमने देखा है कि पुलिस का काम बहुत ही जांबाजी और हिम्मत वाला होता है। ऐसे में पुलिस को हमेशा रफ एंड टफ बनकर रहना पड़ता है। अगर वे थोड़ा कठोर ना हों तो लोगों को कानून की धज्जियां उड़ाने में देर नहीं लगेगी। ये बातें हर एक देश के पुलिस वालों पर लागू होती है। लेकिन इस धरती पर एक ऐसा भी देश है जो पुलिस वालों को जांबाज और साहसी होने के साथ-साथ सुंदर होने की भी ट्रेनिंग दे रहा है।
मेकअप कर आना है ड्यूटी पर
जी हां, हम बात कर रहे हैं जापान की। जहां इस देश में पुलिस वालों को उनकी ट्रेनिंग के दौरान मेकअप करना भी सिखाया जा रहा है ताकि पुलिस वाले ड्यूटी पर सुंदर दिखें। इसी वजह से उन्हें आईब्रो सेट करना, प्राइमर यूज करना और हेयर ड्रेसिंग करना सिखाया जा रहा है। जापान में वहां के पुलिस अफसरों को ब्यूटी क्लासेज़ दी जा रही हैं, ताकि वे मेकअप करना सीख जाएं।
पुलिस को दी जा रही मेकअप की क्लासेज़
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के कई अलग-अलग पुलिस एकेडमी में कैडेट्स को मेकअप कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं और उन्हें अच्छी तरह से मेकअप करना सिखाया जा रहा है। सुनने में ये भले ही यह अजीब लग रहा है लेकिन जापान के फुकुशिमा में मौजूद पुलिस एकेडमी में कैडेट्स के लिए मेकअप कोर्स आयोजित किया जा रहा है। इस एकेडमी में कुल 60 कैडेट्स हैं। जिनमें कुछ पुरुष भी शामिल हैं। इन कैडेट्स को उन्हें अपनी त्वचा का ख्याल रखना और सुंदर बनना सिखाया जा रहा है।
क्यों किया जा रहा ऐसा
स्थानीय मीडिया से पुलिस एकेडमी के एक अफसर ने बताया कि हम चाहते हैं कि इन पुलिस वालों को हम फुल ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें अच्छे दिखने का भी महत्व समझा सकें। इस मेकअप कोर्स के अंतर्गत पुलिस वालों को अपने स्किन को हाइड्रेट रखना, प्राइमर लगाना और आइब्रो सेट करना बताया जा रहा है। पुलिस वालों को ग्रूमिंग स्किल्स के साथ-साथ हेयर ड्रेसिंग भी सिखाया जा रहा है। कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी भी मेकअप नहीं किया। उन्हें किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की कोई जानकारी नहीं है और ना वे यह जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कैसे करना है।
ये भी पढ़ें:
हाथ में तलवार, गाड़ियों की भरमार और आवारागर्दों का झुंड, पुलिस ने देखा Video तो निकाल दी सारी हेकड़ी