Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ये कौन सी फौज तैयार हो रही भई! पुलिसवालों को सिखाया जा रहा मेकअप करना, सुंदर बनकर करनी होगी ड्यूटी, जानें ऐसा क्यों

ये कौन सी फौज तैयार हो रही भई! पुलिसवालों को सिखाया जा रहा मेकअप करना, सुंदर बनकर करनी होगी ड्यूटी, जानें ऐसा क्यों

भला यह कैसा लगेगा जब कोई पुलिस वाला अफसर आपके सामने फुल मेकअप में खड़ा हो और आपको कानून का पाठ सिखा रहा हो। सोचिए ऐसे में क्या कोई इन पुलिस अफसरों को गंभीरता से लेगा। शायद ही कोई लेगा।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 21, 2025 02:56 pm IST, Updated : Feb 21, 2025 02:56 pm IST
मेकअप करता पुलिस का जवान- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA मेकअप करता पुलिस का जवान

पुलिस वालों को देखते ही लोगों को घबराहट होने लगती है। कई के तो पैंट तक गिली हो जाती है। हमेशा से हमने देखा है कि पुलिस का काम बहुत ही जांबाजी और हिम्मत वाला होता है। ऐसे में पुलिस को हमेशा रफ एंड टफ बनकर रहना पड़ता है। अगर वे थोड़ा कठोर ना हों तो लोगों को कानून की धज्जियां उड़ाने में देर नहीं लगेगी। ये बातें हर एक देश के पुलिस वालों पर लागू होती है। लेकिन इस धरती पर एक ऐसा भी देश है जो पुलिस वालों को जांबाज और साहसी होने के साथ-साथ सुंदर होने की भी ट्रेनिंग दे रहा है। 

मेकअप कर आना है ड्यूटी पर

जी हां, हम बात कर रहे हैं जापान की। जहां इस देश में पुलिस वालों को उनकी ट्रेनिंग के दौरान मेकअप करना भी सिखाया जा रहा है ताकि पुलिस वाले ड्यूटी पर सुंदर दिखें। इसी वजह से उन्हें आईब्रो सेट करना, प्राइमर यूज करना और हेयर ड्रेसिंग करना सिखाया जा रहा है। जापान में वहां के पुलिस अफसरों को ब्यूटी क्लासेज़ दी जा रही हैं, ताकि वे मेकअप करना सीख जाएं। 

पुलिस को दी जा रही मेकअप की क्लासेज़

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के कई अलग-अलग पुलिस एकेडमी में कैडेट्स को मेकअप कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं और उन्हें अच्छी तरह से मेकअप करना सिखाया जा रहा है। सुनने में ये भले ही यह अजीब लग रहा है लेकिन जापान के फुकुशिमा में मौजूद पुलिस एकेडमी में कैडेट्स के लिए मेकअप कोर्स आयोजित किया जा रहा है। इस एकेडमी में कुल 60 कैडेट्स हैं। जिनमें कुछ पुरुष भी शामिल हैं। इन कैडेट्स को उन्हें अपनी त्वचा का ख्याल रखना और सुंदर बनना सिखाया जा रहा है। 

मेकअप करना सीखते पुलिस के जवान

Image Source : SOCIAL MEDIA
मेकअप करना सीखते पुलिस के जवान

क्यों किया जा रहा ऐसा

स्थानीय मीडिया से पुलिस एकेडमी के एक अफसर ने बताया कि हम चाहते हैं कि इन पुलिस वालों को हम फुल ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें अच्छे दिखने का भी महत्व समझा सकें। इस मेकअप कोर्स के अंतर्गत पुलिस वालों को अपने स्किन को हाइड्रेट रखना, प्राइमर लगाना और आइब्रो सेट करना बताया जा रहा है। पुलिस वालों को ग्रूमिंग स्किल्स के साथ-साथ हेयर ड्रेसिंग भी सिखाया जा रहा है। कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कभी भी मेकअप नहीं किया। उन्हें किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की कोई जानकारी नहीं है और ना वे यह जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कैसे करना है। 

ये भी पढ़ें:

हाथ में तलवार, गाड़ियों की भरमार और आवारागर्दों का झुंड, पुलिस ने देखा Video तो निकाल दी सारी हेकड़ी

इस मृत्यु प्रमाण पत्र में प्रधान जी ने मरने वाले के लिए लिखा कुछ ऐसा कि पढ़ने वालों का दिमाग ही हिल गया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement