Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. National Creators Award: पीएम मोदी ने इन Youtubers के लिए ऐसे मजे कि वायरल होने लगा Video, आप भी देखें

National Creators Award: पीएम मोदी ने इन Youtubers के लिए ऐसे मजे कि वायरल होने लगा Video, आप भी देखें

पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड के दौरान कई Youtubers को सम्मानित किया। इस दौरान वे काफी मजाकिया अंदाज में दिखे। Youtubers के साथ मंच पर हंसी-मजाक करते पीएम मोदी के कुछ वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, उन्हें आप भी देखिए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 08, 2024 20:04 IST, Updated : Mar 08, 2024 20:05 IST
यूट्यूबर्स के साथ पीएम मोदी।
Image Source : SOCIAL MEDIA यूट्यूबर्स के साथ पीएम मोदी।
पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने युवा क्रिएटर्स को उनके क्रिएटिव कंटेट क्रिएशन के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पीएम मोदी इन युवा Youtubers के साथ मजाकिया अंदाज में दिखें। कुछ Youtubers को तो उन्होंने जबरदस्त रोस्ट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है। इनमें से पहले नंबर पर रणवीर अलाहाबादिया जिनको मोदी जी ने अवार्ड दिया। रणवीर अलाहाबादिया को डिसरप्टर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। पीएम मोदी ने उन्हें अवार्ड देते समय मंच पर काफी हंसी-मजाक के मूड में दिखे। 
 

'लोग कहेंगे तुम बीजेपी वाले हो गए हो'

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी रणवीर अलाहाबादिया को बधाई देते हुए उनसे कुछ फिटनेस मंत्र शेयर करने के लिए कह रहे हैं, जिसपर रणवीर ने कहा कि लोगों को योग, ध्यान आदि करना चाहिए। जैसे ही मोदी जी ने ये बात सुनी उन्होंने हंसते हुए कहा- "लोग कहेंगे ये तो मोदीजी की बात बता रहा है.. फिर कहेंगे तुम बीजेपी वाले हो गए हो।" ये कहते हुए मंच पर ही दोनों लोग हंसने लगे। इसके बाद मोदी ने रणवीर के शो की सरहाना की और उन्हें नींद के महत्व के बारे में बोलने को कहा। मोदी ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि वह ज्यादा सो नहीं पाते हैं। ज्यादा से ज्यादा वह रोज 4-5 घंटे की ही नींद ले पाते हैं। लोगों को नींद पूरा करने के लिए जागरूक करना चाहिए। इस पर रणवीर ने कहा कि लोगों को योग निद्रा करना चाहिए। फिर पीएम ने योग निद्रा का असल मतलब समझाया। इसके बाद रणवीर ने कहा- "सर आपके साथ पॉडकास्ट करने का मूड हो रहा है।" इस पर पीएम ने हंसते हुए कहा- "अरे वाह! मूड तो सभी के बहुत सारे होते हैं भाई।"

"कुछ खाया करो भाई"

इस वीडियो के अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक अन्य Youtuber को प्रधानमंत्री जी रोस्ट करते हुए नजर आएं। वीडियो में पीएम मल्हार कलांबे को पुरस्कृत करते हुए नजर आ रहे हैं। सम्मान देने के बाद उन्होंने यूट्यूबर से कह- "मल्हार ये जो लोग क्रिएटर्स हैं ना, उसमें कुछ लोग वो भी हैं, जो क्या खाना चाहिए वह भी बताते हैं।" यह सुन वहां उपस्थित सभी लोग ठहाके मारकर हंस पड़ते हैं। साथ में पीएम मोदी भी हंसने लगते हैं।
 
ये भी पढ़ें:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement