Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'आपने तो लव मैरेज कर ली, हमारा क्या...' सोशल मीडिया पर हिट हुई तेजस्वी यादव के नाम लिखी पिंकी की चिट्ठी

'आपने तो लव मैरेज कर ली, हमारा क्या...' सोशल मीडिया पर हिट हुई तेजस्वी यादव के नाम लिखी पिंकी की चिट्ठी

पिंकी ने अपने वन साइडेड लव को पाने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बिहार सरकार के सिस्टम से हो रही परेशानी और बेरोजगारी पर व्यंग्य के जरिये कटाक्ष किया है।

Reported By: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Published : Feb 09, 2023 8:31 IST, Updated : Feb 09, 2023 8:45 IST
तेजस्वी यादव के नाम वायरल चिट्ठी
Image Source : इंडिया टीवी/पीटीआई तेजस्वी यादव के नाम वायरल चिट्ठी

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम लिखी एक चिट्ठी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पिंकी नाम की एक लड़की की तरफ से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लिखी गयी एक चिट्ठी की खूब चर्चा हो रही है। पिंकी ने अपने वन साइडेड लव को पाने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बिहार सरकार के सिस्टम से हो रही परेशानी और बेरोजगारी पर व्यंग्य के जरिये कटाक्ष किया है। यह चिट्ठी मूलतः बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले एक लेखक प्रभात बांधूल्य को मेल के जरिये भेजी गयी है, प्रभात ने बीएचयू के लॉ स्कूल से पढ़ाई की है। वे 'बनारस वाला इश्क' उपन्यास के लेखक भी हैं। प्रभात पिछले दो साल से टीवी सीरियल और फिल्म की स्टोरी लिख रहे हैं।

प्रभात बांधूल्य ने अपने फेसबुक पेज से पिंकी के लिए एक के बाद एक 4 पोस्ट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि लव लेटर जब दूसरे को भेजना था, तो मुझे क्यों भेज दी। प्रभात बांधूल्य पिंकी नाम की किसी लड़की से दोस्ती से इंकार कर रहे हैं।

चिट्ठी में लिखा है -

'डियर तेजस्वी जी, उप मुख्यमंत्री बिहार,

आपको पता है मैं अभी बड़ी टेंशन में हूं। आप तो लव मैरिज कर के कर लिए, लेकिन मेरे मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। 4 साल से प्रभात बन्धुल्या से वन साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर  के उमर में करंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे नौकरी लगेगा तो प्रपोज करूंगी, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा, एक तो वैकेंसी नहीं आता है और वैकेंसी आता भी है तो पेपर लीक हो जाता है। ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन ऐसे ही पार हो जाएगा और हम प्रपोज भी नहीं कर पाएंगे।'

'हम इधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन बियाह के तैयारी में लागल हैं। हमरी सब सहेली का तो बच्चा भी हो गया ब्याह के बाद। मन बहुत मायूस हो रहा है सब सोच के। बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रही हूं। नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे। प्यार बिना नौकरी के लेकर क्या करेंगे।

आपकी वोटर और लेखक  प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड लव पिंकी (फ्रॉम पटना) स्नेह आभार।'

ये भी पढ़ें- 

बीजेपी नेता की बच्ची छीनकर भागे बाइक सवार, दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे में किया बरामद

तुर्की में आए भूकंप में एक भारतीय लापता, 10 अन्य फंसे हुए हैं: भारतीय विदेश मंत्रालय

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement