Highlights
- लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि जगह जगह पानी भरा हुआ है।
- भारी बारिश की वजह से सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं।
चेन्नई और आस पास के क्षेत्रो में कुछ दिन से हो रही भारी बारिश ने जीवन तहस नहस कर दिया है। तेज बारिश के चलते जहां पानी भरने के चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है वहीं लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर भरा पानी घरों में भर गया है और अब तक तीन लोगों की करंट लगने से मौत भी हो चुकी है।
मौसम विभाग अगले तीन दिन के लिए चेन्नई, कांजीपुरम, तिरूवल्लूर और चेंगलपेट्ट में रेड अलर्ट जारी कर चुका है और इन सभी जिलों में अगले कुछ दिनों में लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
चेन्नई की बारिश ने पिछले साल की तबाही वाली बारिश की कड़वी याद ताजा कर दी है। पिछले साल भी चेन्नई में भारी बारिश ने बहुत नुकसान पहुंचाया था।
फिलहाल प्रशासन की तरफ से भारी बारिश की वजह से सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं।
सामान्य जनजीवन चरमरा गया है और लोगों को जरूरत की चीजों की कमी महसूस हो रही है।
लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि जगह जगह पानी भरा हुआ है और कई जगह को घुटनों तक पानी भर गया है।