इस समाज में कई लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि अंग्रेजी काफी महत्वपूर्ण भाषा है। और हर कोई अंग्रेजी समझ और पढ़ नहीं सकता है। ऐसा भी माना जाता है को जो लोग रिक्शा चलाते हैं, घर बनाते हैं, गाड़ियां ठीक करते हैं, उन्हें अंग्रेजी नहीं आती है। इसी बीच एक रिक्शा चालक की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह अंग्रेजी का अखबार पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। फोटो देखने के बाद कुछ लोगों को इस पर यकीन नहीं हुआ और उन्होंने अपने मुताबिक इसपर रिएक्शन दिया है।
यहां देखें वायरल फोटो
किसने शेयर किया है फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को zindagi.gulzar.h नाम के पेज से एक मोटिवेशन के तहत शेयर किया गया है। पोस्ट में तस्वीर पर लिखा गया है कि, 'डिग्रियां तो आपके पढ़ाई के खर्चे की रसीदें हैं। ज्ञान वही है जो आपके किरदार में झलकता है।' खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 लाख 59 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
लोगों ने किया कहा?
इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जब चचा इतना पढ़ाई करके रिक्शा चला रहे हो तो हम लोगों का क्या होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- रिलैक्श करो भाईयों, अंकल जी सिर्फ फोटो देख रहे हैं। तीसरे यूजर ने भी यह बात कहते हुए लिखा- क्या पता वो फोटो देख रहे हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये बाबा सिर्फ न्यूज पेपर्स की तस्वीरे देख रहे होंगे।
ये भी पढ़ें-
इस दुकान का नाम पढ़कर लड़कों को याद आ जाएंगी उनकी 'EX', तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल