Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शादी में दावत उड़ाने आए लोगों ने हद पार कर दी, तवे पर डोसा पड़ते ही चट कर गए लोग, देखें Video

शादी में दावत उड़ाने आए लोगों ने हद पार कर दी, तवे पर डोसा पड़ते ही चट कर गए लोग, देखें Video

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि शादी में दावत उड़ाने आए लोग डोसे पर ऐसे टूट पड़े, जैसे उन्हें कभी डोसा खाने को मिला ही ना हो।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 19, 2025 12:20 IST, Updated : Jan 19, 2025 12:29 IST
तवे पर डोसा पड़ते ही टूट पड़े लोग
Image Source : SOCIAL MEDIA तवे पर डोसा पड़ते ही टूट पड़े लोग

शादी समारोह में लोगों को दावत के लिए निमंत्रण भेजे जाते हैं। जिनके खाने के लिए एक से बढ़कर एक व्यवस्था की जाती है। तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। सब कुछ छोड़ आने वाले कुछ मेहमानों की नजर खाने वाले स्टॉल पर सबसे पहले पड़ती है। ऐसे लोग इस ताक में रहते हैं कि कब दावत शुरू होगी और हमें खाने को मिलेगा। जैसे ही दावत खाने का स्टॉल शुरू होता है, लोग बस टूट पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा एक शादी समारोह में देखने को मिला। जब डोसे वाले स्टॉल पर लोग खाने के लिए टूट पड़े। लोगों में डोसा के लिए ऐसी होड़ मची कि डोसा अभी तवा पर पड़ा ही था कि लोगों ने उसे लूटकर साफ कर दिया। इस मजेदार वाकये का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

शादी में डोसे पर टूट पड़े लोग

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डोसे वाले स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोग डोसा लूटने को तैयार बैठे हैं। इधर, डोसा बनाने वाला शख्स डोसे को तवे पर डालता है, उसमें वह अभी आलू-प्याज और मसाले डाल ही रहा होता है कि तब तक लोग तवे पर से ही उस डोसे पर टूट पड़ते हैं और पल भर में डोसे को तवे पर से ही साफ कर देते हैं। मतलब अभी डोसा पूरी तरह बनकर तैयार भी नहीं हुआ था तब तक लोगों ने उसे चट कर डाला।

वीडियो देख लोग नहीं रोक पाएं अपनी हंसी

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये शादी है या भूखमरी। दूसरे ने लिखा- जब हॉस्टल में रहने वाले लड़के शादी में दावत के लिए पहुंच जाएं। तीसरे ने लिखा- गांव वालो की ऐसी हरकतें देख कर बाप अपनी बेटी का रिश्ता तोड़ देगा भाई। चौथे ने लिखा- ये तो पाकिस्तान जैसा लग रहा है। पांचवें ने लिखा- हमारे यहां ऐसे ही होता है। 

ये भी पढ़ें:

IPhone 16 Pro Max लेकर भीख मांग रहा था शख्स, Video देख उड़े लोगों के होश

महाकुंभ में दिखे रूस से आए 7 फुट लंबे 'मस्कुलर बाबा', टीचर की नौकरी छोड़ चले अध्यात्म की राह पर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement