क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि जिस व्यक्ति की मौत हो गई है और वहीं इंसान आपके कुछ देर बाद फिर से देखने को मिल जाए। यह देखकर सबके होश उड़ जाएंगे। खैर सोचने में यह एक फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी ही है लेकिन हम आपको बता दें कि हाल में ही ऐसी एक घटना सामने आई है। जहां एक जिंदा आदमी की उसकी मर्जी से अंतिम यात्रा निकाली गई। शख्स को बस इतना जानना था कि उसके मरने के बाद उसके अंतिम संस्कार में कौन-कौन आएगा। वह इंसान अपने परिवार और अपने दोस्तों का इंतेहान लेना चाहता था। हालांकि उसकी यह हरकत लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इस खबर के सोशल मीडिया पर फैलते ही यूजर्स ने शख्स के इस कदम की कड़ी आलोचना भी की।
शख्स ने निकलवाई अपनी फर्जी अंतिम यात्रा
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स का नाम बाल्टाजार लेमोस है और 60 साल के लेमोस ब्राजील के कूर्टिबा के रहने वाले हैं। शख्स ने पहले अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई, फिर उसके बाद उसने अपनी फर्जी अंतिम यात्रा भी निकलवाई। लेकिन बाद में जब सबी लोग उसे मरा समझकर उसके अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उसके लाश को श्मशान तक अंतिम संस्कार के लिए ले गए तभी अचानक सभी लोगों के सामने बाल्टाजार लेमोस खुद आकर खड़े हो गए। इस बारे में लेमोस ने कहा- मैं सिर्फ यह जानना चाहता था कि मेरी मौत पर कितने लोग बाहर आने की जहमत उठाएंगे? जब यह खबर सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों को लेमोस का यह आइडिया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और यूजर्स ने उनकी इस हरकत की कड़ी आलोचना भी की। यूजर्स ने कहा कि लेमोस का यह तरीका सही नहीं था। उन्होंने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है।
फेसबुक पर फैलाई थी अपनी मौत की झूठी खबर
पिछले हफ्ते लेमोस ने अपने मरने की झूठी खबर फेसबुक पर फैलाई थी। उनके फेसबुक अकाउंट से यह घोषणा की गई थी कि बाल्टाजार लेमोस अब इस दुनिया में नहीं रहें। फेसबुक पर लोगों को उनके अंतिम यात्रा का पूरा कार्यक्रम भी बताया गया और अंत में अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी फेसबुक पर शेयर किया गया जिसमें लेमोस के दोस्त और रिश्तेदार भी नजर आए। लेकिन तभी अचानक से श्मशान में लेमोस की इंट्री होती है और उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। जिसके बाद इस घटना को लेकर लेमोस ने कहा कि मैं पिछले दो साल से करीब सैकड़ें लोगों के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ लेकिन मैं जानना चाहता था कि मेरे अंतिम संस्कार में कौन आएगा और कौन मेरे मरने के बाद रोएगा।
यूजर्स ने इस घटना की कड़ी आलोचना की
लेमोस की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उसकी आलोचना करते हुए कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा- लेमोस ने यह बहुत ही गलत हरकत की है। वहीं दूसरे शख्स ने कहा कि लेमोस के मरने का दुख तो हुआ लेकिन उसे जिंदा देखकर अच्छा नहीं लगा बल्कि हैरानी हुई। वहीं लेमोस के कुछ दोस्तों ने कमेंट करते हुए लिखा कि उनलोगों का मन लेमोस की पीटाई करने का कर रहा है।