Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. AC के गिरते पानी को प्रसाद समझकर पीते नजर आए लोग, अब इसका Video हो रहा है वायरल

AC के गिरते पानी को प्रसाद समझकर पीते नजर आए लोग, अब इसका Video हो रहा है वायरल

मंदिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे कि लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं। वीडियो में लोग दीवार से गिरते पानी को प्रसाद समझकर पी रहे हैं जबकि वो AC का पानी है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 04, 2024 11:39 IST, Updated : Nov 04, 2024 11:39 IST
Screen Grab
Image Source : SOCIAL MEDIA AC के पानी को प्रसाद समझकर महिला ने पीया

हर दिन हजारों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचते हैं और वहां जाकर भगवान के दर्शन करते हैं। कुछ समय मंदिर में बिताते हैं, भक्ति करते हैं और वहां से जो प्रसाद मिलता है, उसे जरूर ग्रहण करते हैं। लेकिन कभी-कभी लोग मंदिर में भी बेवकूफी कर देते हैं और उनके पीछे-पीछे दूसरे भी वैसा ही करने लगते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको दंग कर देगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

प्रसाद समझकर AC का पानी पीने लगे

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मंदिर की दीवार पर बने हाथी के मुंह से टिप-टिप करके पानी टपक रहा है। उसी जगह काफी लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है जो उस पानी को ग्लास या फिर हाथ में ले रहे हैं। कुछ लोग उस पानी को प्रसाद समझकर पी रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उस माथे पर लगा रहे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स एक महिला को बताता है कि, 'ये AC का पानी है, ये चरणों का पानी नहीं है ठाकुर जी के।' वीडियो में वह आगे बताता है कि मंदिर के पुजारियों ने यह बताया है कि यह जो जल आ रहा है वो AC का है न कि हमारे ठाकुर जी के चरणों से आ रहा है। वह वीडियो में लोगों को सतर्क भी करता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BroominsKaBaap नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'गंभीर शिक्षा की जरूरत है। लोग AC का पानी पी रहे हैं, यह सोच कर कि यह भगवान के चरणों का चरणामृत है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- अब चरणामृत पी कर सभी भक्त अमर हो गए। दूसरे यूजर ने लिखा- कम से कम मंदिर ट्रस्ट वहां लोगों को सावधान करने वाला एक नोटिस लगा सकता था।

ये भी पढ़ें-

लड़की ने मां को बताई अपनी समस्या तो पड़ गया थप्पड़, Video देखकर आपकी निकल जाएगी हंसी

चायवाले ने दुकान पर लिखी ऐसी बात कि फोटो हो रही है वायरल, लोग बोले- 'वाह क्या बात है'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement