Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चाय के साथ एक्सपेरिमेंट होते देख भड़के लोग, कहा- पापियों तुम्हें नरक में भी जगह नहीं मिलेगी

चाय के साथ एक्सपेरिमेंट होते देख भड़के लोग, कहा- पापियों तुम्हें नरक में भी जगह नहीं मिलेगी

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवे आसमान पर चला गया है। वीडियो देखने बाद आप भी कहेंगे- कहां से आते हैं ऐसे लोग।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 20, 2023 18:44 IST, Updated : Dec 20, 2023 18:44 IST
चाय के साथ एक्सपेरिमेंट का वीडिया वायरल
Image Source : SOCIAL MEDIA चाय के साथ एक्सपेरिमेंट का वीडिया वायरल

देशभर में कई लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ खाने के लिए जीते हैं। उनसे आप कभी भी खाने के लिए पूछकर देख लीजिए वो आपको मना नहीं करेंगे। लेकिन आजकल फूड के साथ जिस तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, खाने के शौकिन लोग भी खाने से मना कर देंगे। सोशल मीडिया पर अकसर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं। आपने भी देखा होगा कि कोई छोले-भटूरे का आईसक्रीम बना रहा है तो कोई कोल्ड-ड्रिंक के साथ नूडल्स बनाता हुआ नजर आ रहा है। फूड एक्सपेरिमेंट के इस दौर में चाय एक ऐसा लिक्विड है जो सबसे ज्यादा शिकार होता है। इस बार भी चाय के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

चाय के साथ ऐसा जुल्म

सोशल मीडिया पर आजकल एक नई तरह की चाय की रेसिपी वायरल हो रही है। इस चाय का नाम है 'मोय-मोय रसगुल्ला चाय।' अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह मोय-मोय रसगुल्ला चाय कैसे बनाई जाती है। तो बता दें कि इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स एक कप में पहले रसगुल्ला रखता है और फिर ऊपर से गर्म चाय डाल देता है। इस तरह तैयार हो जाती है 'मोय-मोय रसगुल्ला चाय।' लोगों का गुस्सा कमेंट सेक्शन में देखने को मिल रहा है।

लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर the.fooodie.panda नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- पापियों तुम्हे नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- भगवान तुम्हें माफ नहीं करेगा।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

'गुलाबी शरारा' गाने पर बाप-बेटी की जोड़ी ने मचाया गदर, Video देख लोग हार बैठे अपना दिल

स्कैमर्स से सावधान करने के लिए Delhi police ने लिया Meme का सहारा, लोगों को पसंद आया तरीका

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement