Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: Reels के लिए ये कैसी सनक! लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोगों ने बीच सड़क पर किया गरबा

Video: Reels के लिए ये कैसी सनक! लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोगों ने बीच सड़क पर किया गरबा

गुजरात के जामनगर में सड़क के बीचोंबीच लोगों के एक ग्रुप ने गरबा किया और वीडियो शूट किया। रील्स के लिए इतनी लापरवाह कि लोगों को अपनी जान की फिक्र ही न हो ये सही बात नहीं है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Pankaj Yadav Published : Jul 25, 2023 12:59 IST, Updated : Jul 25, 2023 13:12 IST
सड़क पर ही लोग करने लगे गरबा।
Image Source : SOCIAL MEDIA सड़क पर ही लोग करने लगे गरबा।

आजकल सोशल मीडिया पर लोगों की मौजूदगी बहुत ही जरूरी हो गई है। कोई कुछ करे या न करे वह दिन में एक बार सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर करेगा और किसी चीज को समय दे या न दे लेकिन सोशल मीडिया के लिए समय की कमी नहीं होती। उससे भी बड़ा चस्का लोगों को रील बनाने का चढ़ गया है। लोग अपने फोन से तुरंत रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स के लिए पोस्ट कर देते हैं। इस जुनून में वह रील के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। लोग रील बनाने के लिए अपनी जान को आफत में डालने से कतराते तक नहीं।

सड़क के बीचोबीच किया गरबा

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आप यहीं कहेंगे कि लोगों पर आजकल रील का भूत इतना सवार कैसे हो गया। वीडियो गुजरात के जामनगर के बेड़ी-बंदर का है। जहां कुछ लोग सड़क के बीचोंबीच गरबा करने लगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि 12-13 लोगों का एक ग्रुप एक के पीछे एक खड़े होकर लाइन से गरबा डांस कर रहे हैं। बीच सड़क पर उनकी पूरा ध्यान नाचने पर ही है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि अगर इस वक्त कोई वाहन तेज रफ्तार से चली आई तो उनका क्या होगा। 

वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद जामनगर पुलिस ने "रसरसिया गरबा कलासेज़" के प्रशासकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया और कहा कि जामनगर बेदीबंदर में बीच सड़क पर युवा समूह के गरबा अभ्यास के वीडियो की जांच की गई और "रसरसिया गरबा कलासेज़" के प्रशासकों के खिलाफ जामनगर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है। 

अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज की घटना भूल गए ये लोग

हाल में ही गुजरात के अहमदाबाद में ही सड़क पर खड़ी भीड़ को रौंदते हुए एक तेज रफ्तार कार निकल गई थी। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल थे। फिर भी उस घटना से रील्स बना रहे लोगों ने कोई सबक नहीं लिया। क्या रील्स जीवन से भी बढ़कर है? इसके बिना आपका काम नहीं चल सकता क्या? जो लोग सिर्फ कुछ व्यूज और लाइक्स के लिए अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें:

बाढ़ से बचकर निकले बंदर के दो बच्चों का वीडियो देख रो देंगे आप, इंसानों को भी बहुत कुछ सीखा गया ये Video

हारकर जीतनेवाले को बाजीगर कहते हैं! गेम में लड़की ने लगाया गजब का दिमाग, लास्ट चान्स में पूरी बाजी ही पलट दी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement