आजकल सोशल मीडिया पर लोगों की मौजूदगी बहुत ही जरूरी हो गई है। कोई कुछ करे या न करे वह दिन में एक बार सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर करेगा और किसी चीज को समय दे या न दे लेकिन सोशल मीडिया के लिए समय की कमी नहीं होती। उससे भी बड़ा चस्का लोगों को रील बनाने का चढ़ गया है। लोग अपने फोन से तुरंत रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक्स के लिए पोस्ट कर देते हैं। इस जुनून में वह रील के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। लोग रील बनाने के लिए अपनी जान को आफत में डालने से कतराते तक नहीं।
सड़क के बीचोबीच किया गरबा
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख आप यहीं कहेंगे कि लोगों पर आजकल रील का भूत इतना सवार कैसे हो गया। वीडियो गुजरात के जामनगर के बेड़ी-बंदर का है। जहां कुछ लोग सड़क के बीचोंबीच गरबा करने लगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि 12-13 लोगों का एक ग्रुप एक के पीछे एक खड़े होकर लाइन से गरबा डांस कर रहे हैं। बीच सड़क पर उनकी पूरा ध्यान नाचने पर ही है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं कि अगर इस वक्त कोई वाहन तेज रफ्तार से चली आई तो उनका क्या होगा।
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद जामनगर पुलिस ने "रसरसिया गरबा कलासेज़" के प्रशासकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट भी किया और कहा कि जामनगर बेदीबंदर में बीच सड़क पर युवा समूह के गरबा अभ्यास के वीडियो की जांच की गई और "रसरसिया गरबा कलासेज़" के प्रशासकों के खिलाफ जामनगर पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है।
अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज की घटना भूल गए ये लोग
हाल में ही गुजरात के अहमदाबाद में ही सड़क पर खड़ी भीड़ को रौंदते हुए एक तेज रफ्तार कार निकल गई थी। जिसमें 9 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल थे। फिर भी उस घटना से रील्स बना रहे लोगों ने कोई सबक नहीं लिया। क्या रील्स जीवन से भी बढ़कर है? इसके बिना आपका काम नहीं चल सकता क्या? जो लोग सिर्फ कुछ व्यूज और लाइक्स के लिए अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: