
जहां सांप को देखते ही लोग कोसों दूर भाग खड़े होते हैं। वहीं, कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे भी हैं, जो सांप देखते ही उसे भगाने की जगह मारकर खा जाते हैं। हाल में सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के लोगों का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें एक अजगर को पीस-पीस काटकर दावत उड़ाते देखा। वीडियो में दिख रहे लोग सांप को कच्चे ही चबाते नजर आ रहे हैं।
न पकाया ना उबाला बस काटा और खा गए
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ट्राइव्स को देखा जा सकता है जो जंगल में एक विशालकाय अजगर के दिखने के बाद उन्होंने उसे मार डाला और उसे काट-काट कर कच्चे ही खा गए। वीडियो को खुद ट्राइब की एक महिला ने बनाया है और शेयर किया है। वीडियो पापुआ न्यू गिनी का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर के दिखते ही लोगों ने झट से उसका शिकार कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले। जिसके बाद उन्होंने अजगर के मांस को अपने लोगों में बांट दिया। वीडियो देखने से यह पता चलता है कि अजगर के कच्चे मांस को लोगों ने जमकर एन्जॉय किया।
वीडियो देख सन्न रह गए लोग
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sinceetthy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 80 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 4 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- कम से कम उसे उबालकर या फिर पकाकर ही खा लेते। दूसरे ने लिखा- ये कौन सी जनजाती है भाई जिसके हाथ में स्मार्टफोन है लेकिन खाने में उन्हें आज भी सांप का कच्चा मांस ही पसंद है। तीसरे ने लिखा- ये लोग राक्षस से कम नहीं हैं।
ये भी पढ़ें:
Video: 'ऐसी बीवी मिल कहां रहीं आज कल', एनिवर्सरी पर पत्नी ने अपनी बातों से कर दिया पति का दिल गदगद