Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. विशालकाय अजगर को पीस-पीस काटा और कच्चे ही चबाने गए लोग, Video देख सन्न रह जाएंगे आप

विशालकाय अजगर को पीस-पीस काटा और कच्चे ही चबाने गए लोग, Video देख सन्न रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर एक डरावना वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों की खोपड़ी सन्न रह गई। दरअसल, वीडियो में कुछ लोगों को अजगर काटकर उसे कच्चे ही चबाते देखा गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 23, 2025 19:12 IST, Updated : Feb 23, 2025 19:12 IST
कच्चे ही अजगर को चबा गए लोग
Image Source : SOCIAL MEDIA कच्चे ही अजगर को चबा गए लोग

जहां सांप को देखते ही लोग कोसों दूर भाग खड़े होते हैं। वहीं, कुछ लोग इस दुनिया में ऐसे भी हैं, जो सांप देखते ही उसे भगाने की जगह मारकर खा जाते हैं। हाल में सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के लोगों का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें एक अजगर को पीस-पीस काटकर दावत उड़ाते देखा। वीडियो में दिख रहे लोग सांप को कच्चे ही चबाते नजर आ रहे हैं।

Related Stories

न पकाया ना उबाला बस काटा और खा गए

वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ ट्राइव्स को देखा जा सकता है जो जंगल में एक विशालकाय अजगर के दिखने के बाद उन्होंने उसे मार डाला और उसे काट-काट कर कच्चे ही खा गए। वीडियो को खुद ट्राइब की एक महिला ने बनाया है और शेयर किया है। वीडियो पापुआ न्यू गिनी का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर के दिखते ही लोगों ने झट से उसका शिकार कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले। जिसके बाद उन्होंने अजगर के मांस को अपने लोगों में बांट दिया। वीडियो देखने से यह पता चलता है कि अजगर के कच्चे मांस को लोगों ने जमकर एन्जॉय किया।

वीडियो देख सन्न रह गए लोग

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sinceetthy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 80 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 4 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- कम से कम उसे उबालकर या फिर पकाकर ही खा लेते। दूसरे ने लिखा- ये कौन सी जनजाती है भाई जिसके हाथ में स्मार्टफोन है लेकिन खाने में उन्हें आज भी सांप का कच्चा मांस ही पसंद है। तीसरे ने लिखा- ये लोग राक्षस से कम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:

Gym वाली बहु ले आए घर, शरीर देख पूरे ससुराल में डर का माहौल, वायरल Video पर आए लोगों के ऐसे-ऐसे कमेंट

Video: 'ऐसी बीवी मिल कहां रहीं आज कल', एनिवर्सरी पर पत्नी ने अपनी बातों से कर दिया पति का दिल गदगद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement