शादी-ब्याह के इस सीजन में पूरा सोशल मीडिया शादी के फोटोज़ और वीडियोज़ से पटा पड़ा है। कोई भी प्लेटफॉर्म खोल लो फीड पर सिर्फ शादी ही शादी दिख रही हैं। दूल्हा-दुल्हन के वीडियो से लेकर बारातियों का दमखम, सब कुछ इन दिनों वायरल हो रहा है। शादी के माहौल में डांस ना हो तो पूरी शादी बेरंग लगती है। बिना डांस के तो बारात आगे बढ़ती भी नहीं है। कई लोग तो बारात में डांस करने के लिए इतने बेताब होते हैं कि पूरे रास्ते डांस करते हुए दुल्हन के चौखट तक जाते हैं।
बारात में शख्स ने डांस कर बांधा समा
अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जहां एक शख्स अपने डांस से ऐसे रंग जमाए हुए है कि उसका डांस देख लोगों में एक अलग तरह की ऊर्जा आ गई। इस मजेदार डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में पारंपरिक बैंड बाजे वालों को बुलाया गया है। जिसमें एक सिंगर गाना गा रहा है और कुछ युवतियां उस पर डांस कर रही हैं। साथ में बारात में आए दो युवक भी डांस कर रहे हैं। जैसे ही सिंगर देशभक्ति गीत गाना शुरू करता है। उनमें से एक युवक का देश प्रेम ऐसा जाग उठता है कि वह डांस छोड़ मार्च-पास्ट शुरू कर देता है। वह इतने जोश में कदमताल करते हुए आगे बढ़ता है, जैसे फौज का कोई सैनिक परेड करते हुए आगे बढ़ रहा हो।
वीडियो देख हंसते-हंसते लोट-पोट हुए लोग
युवक के इस मजेदार डांस को देख लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही है। लोग इस डांस को देख हंसते-हंसते लोट-पोट हुए जा रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों के रिएक्शन भी बहुत मजेदार हैं। जहां कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ऐसा डांस तो सिर्फ बिहार में ही हो सकता है। वहीं, कई अन्य लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई को देश की सरहद पर भेजो। तीसरे ने लिखा- नशा उतरते ही सही हो जाएगा। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर शख्स के खूब मजे लिए। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @technicaldev427 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 56 लाख लोगों ने देखा और डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
'लड़के लोग घुस आए हैं, बंदे लोग को कॉल कर दे', गली में हुई बच्चों के बीच गैंगवॉर, Video
Video: महिला ने शुतुरमुर्गों को बनाया 'उल्लू', खाने का लालच देकर चुरा ले गई सारे अंडे