आज के समय में अधिकतर लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जिन्हें रील बनाना बहुत पसंद है। वो अपने बिजी समय में से कुछ समय रील बनाने के लिए ही निकाल ही लेते हैं। ऐसा नहीं है कि रील बनाना गलत है। कई लोग तो अपने रील के कारण ही फेमस हुए हैं और आज काफी सारे लोग उन्हें जानते हैं लेकिन रील बनाना तब तक सही है जब तक उसके चक्कर में जान को खतरे में न डालना पड़े। मगर आजकल तो कई लोग अपनी जान को खतरे में सिर्फ इसलिए डाल दे रहे हैं ताकि उनकी रील बन जाए। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़का अपने फोन में रिकॉर्डिंग चालू करते हुए ट्रेन की पटरी के बीच में लेट जाता है। इसके बाद वीडियो में नजर आता है कि सामने से ट्रेन आती है और इस दौरान वो ट्रैक पर ही लेटा रहता है। कुछ देर में ट्रेन शख्स के ऊपर आ जाती है और उसके बाद चली भी जाती है। इस पूरे समय वो ट्रेन के नीचे पटरी के बीच में ही लेटा और ट्रेन गुजरने के बाद वो उठ जाता है। इस तरह उसने अपनी जान को खतरे में डालते हुए रील बनाई।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लटेफॉर्म पर @Bihar_se_hai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'रील की आदत ने अब लिमीट क्रॉस कर दी है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- काश पहले जैसा खुला बाथरूम अभी भी होता। दूसरे यूजर ने लिखा- नेक्स्ट लेवल रील। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह एडिटेड है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
ये देखो कर्म का फल कैसे मिलता है, वायरल Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट




