Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. भगवान से मिलने के लिए देने होंगे एक लाख रुपये, सीधे होगी स्वर्ग में एंट्री, पादरी ने लोगों से किया वादा

भगवान से मिलने के लिए देने होंगे एक लाख रुपये, सीधे होगी स्वर्ग में एंट्री, पादरी ने लोगों से किया वादा

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इस खबर में बताया जा रहा है कि भगवान से मिलने के लिए एक लाख रुपये देने होंगे।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Updated on: December 23, 2022 12:26 IST
वायरल खबर - India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/PEXEL वायरल खबर

हम सभी भगवान में विश्वास करते हैं। प्रतिदिन प्रभु की आराधना करते हैं। अगर अचानक कोई आपसे पूछे कि भगवान कहां रहते हैं, तो आप तुरंत जवाब देंगे कि वह स्वर्ग में रहते हैं, जैसा कि सभी जानते हैं। अब बात करते हैं मुद्दे की, अगर कोई आपसे कहे कि चलो आपको स्वर्ग ले चलते हैं और स्वर्ग जाने के लिए इतने पैसे की मांग करता है, तो आप थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे। लेकिन जब आपको भगवान पर भरोसा होगा तो आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। आप स्वर्ग जाने के लिए बिना सोचे-समझे पैसा खर्च करेंगे। स्वर्ग जाने ले जाने का दावा दक्षिण अफ्रीका के एक पादरी द्वारा की जा रही है।

एक लाख में सीधे भगवान के दर्शन 

पादरी दावा कर रहा है कि जो लोग भगवान से मिलना चाहते हैं, उन्हें मिलाया जा सकता है लेकिन इसके लिए पैसे भुगतान करने पड़ेंगे। पदारी ने इतना दावा किया है कि वह सीधे प्रभु से बातचीत कराएगा। एक जामने में कहा जाता था कि अगर आपको भगवान से मिलना है तो हठ योग या तपस्या करें, ईश्वर स्वयं प्रकट हो जाएंगे, लेकिन पादरी ने कहा कि इन सबकी कोई जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ एक लाख रुपये देने होंगे।

कौन हैं ये पादरी 
आपके दिमाग में चल रहा है कि ये पादरी कौन हैं, इसका नाम क्या है? आइए आप भी जानते हैं इसके बारे में। पादरी अफ्रीका से है। इनका नाम पादरी एमए बुदेली है। बुदेली ने स्वर्ग ले जाने का प्रमोशनल पोस्टर भी जारी किया है। पोस्टर में दावा किया गया है कि बुदली में ताकत है जिससे वह भविष्य देख सकता है। बुदेली ने पोस्टर में आगे लिखा कि हमारे पास एक स्मार्टफोन है, जिसके जरिए सारा काम किया जा सकता है। इसके साथ ही भगवान को भी देखा जा सकता है। उसने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया है कि इसके लिए लोगों को पैसे देकर उसकी वर्शिप कॉन्फ्रेंस में जाना होगा। ये कॉन्फ्रेंस 25 दिंसबर को आयोजित होगा। जहां ईश्वर की शक्तियों को महसुस किया जा सकता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement