सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी को 9 महीने का मासूम बच्चा सड़क किनारे रेंगते हुए मिला। जिसे उठाकर पुलिसकर्मी ने कैमरे की ओर दिखाया। आगे कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे उस बच्चे के पेरेंट्स सोते हुए मिले। वायरल वीडियो को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह हैरान कर देने वाली घटना मध्यप्रदेश के गुना जिले की है। जहां नेशनल हाइवे के किनारे आग जलाकर एक दंपति सो रहे थे। तभी साथ में सो रहा नौ माह का बच्चा उठ कर सड़क किनारे रेंगने लगा और आगे निकल गया।
डायल 100 गाड़ी को रेंगते हुए मिला बच्चा
गनीमत रही कि MP पुलिस की डायल 100 (@Dial100_MP) गाड़ी उस वक्त वहीं से गुजर रही थी और एक पुलिसकर्मी की नजर उस रेंगते हुए बच्चे पर पड़ी। जिसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर दौड़ते हुए बच्चे के पास पहुंचा और उसे गोद में उठाकर उसके माता-पिता के पास ले गया। जो सड़क किनारे सो रहे थे। पुलिसकर्मी ने उस दंपति को नींद से जगाया और उन्हें उनका बच्चा सौंप दिया। दरअसल, बच्चे के माता-पिता बच्चे के साथ ही रात को बाइक से सफर कर रहे थे। ठंड इतनी जोर की लग रही थी कि उन्होंने सड़क किनारे ही बाइक खड़ी कर दी। बाइक खड़ी करने के बाद उन्होंने खुद को गर्म रखने के लिए आग जलाया और आग सेंकते हुए लेट गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
लेटे-लेटे ना जाने कब उन्हें झपकी लग गई और वे सो गए। वहीं साथ में सो रहे बच्चे की जब नींद खुली तो वह उठ कर सड़क किनारे रेंगते हुए कुछ दूर तक आगे निकल गया। इस घटना का वीडिय सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हमने आपके लिए सोशल साइट एक्स से @sanatan_kannada नाम के अकाउंट से लिया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
इन कपड़ों को पहनने के लिए चाहिए जिगरा, मार्केट में उतरी बबल्स रैपर से बनी ड्रेस