Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पेरेंट्स ने बच्चे का मनाया ऐसा बर्थडे कि लोग हुए कन्फ्यूज, लास्ट तक देखें Video तभी सुलझेगी गुत्थी

पेरेंट्स ने बच्चे का मनाया ऐसा बर्थडे कि लोग हुए कन्फ्यूज, लास्ट तक देखें Video तभी सुलझेगी गुत्थी

एक माता-पिता ने अपने बच्चे का जन्मदिन कुछ इस तरीके से मनाया कि देखने वाले लोग कन्फ्यूज हो गए। वीडियो को लास्ट तक देखने के बाद ही लोगों को असल माजरा पता चला।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 04, 2025 18:50 IST, Updated : Jan 04, 2025 18:50 IST
बच्चे का बर्थडे पेरेंट्स ने किया सेलिब्रेट
Image Source : SOCIAL MEDIA बच्चे का बर्थडे पेरेंट्स ने किया सेलिब्रेट

लोग अपना या फिर अपने बच्चों का जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार मनाते हैं। आमतौर पर जन्मदिन का मायने भी यहीं होता है कि आपके डेट ऑफ बर्थ पर हर साल आपकी उम्र की गिनती होती है। साल गुजरने के बाद हर एक साल आपकी उम्र बढ़ती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक पेरेंट्स ने अपने बच्चे का जन्मदिन कुछ ऐसे मनाया कि लोग सोच में पड़ गए। जिसका वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है।

ऐसे बर्थडे कौन मनाता है भाई

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहे पेरेंट्स अपने बच्चे का बर्थडे हर महीने सेलिब्रेट करते दिखे। बच्चा जिस तारीख को पैदा हुआ था। उसी तारीख को हर महीने अपने बच्चे का जन्मदिन मनाते दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है कि पेरेंट्स अपने बच्चे के पैदा होने के एक महीने बाद ही उसका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। केक पर एक कैंडल जलाया गया है, जिससे यह पता चल रहा है कि बच्चा 1 साल का हो गया। धीरे-धीरे महीने गुजरते गए और हर महीने बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। गुजरते हुए महीनों के साथ ही गिनती भी 1 से लेकर 12 तक पहुंच गई। लेकिन बच्चे का शारीरिक विकास अभी भी उतना ही है, जितना पैदा होने के बाद था। कुछ ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है। 

1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा ये वीडियो

जब 12वें महीने वाले बर्थडे पर पेरेंट्स ने केक के ऊपर 12 नंबर वाले कैंडल को हटाकर वापस से एक नंबर वाले कैंडल को रखा तब लोगों को समझ आया कि ये लोग अपने बच्चे का बर्थडे हर महीने मना रहे थे। इस बर्थडे वाले वीडियो ने सभी लोगों को हैरानी में डाल दिया। वीडियो लास्ट तक देखने के बाद ही पूरे माजरे का पता चल पाया। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @InternetH0F नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 12.5 मिलियन व्यूज और 1 लाख 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:

अस्पताल के बेड पर लेटे अंकल के दोस्तों ने किया ऐसा प्रैंक कि सदमे में चले गए चचा जान, Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी

'अंकल जी कम जोश के साथ ज्यादा रेस्ट, तभी Rest in peace टलेगा', लड़की के साथ डांस कर रहे चचा को लोगों ने दी सलाह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement