Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. युवक ने गोलगप्पे में डाल दी आइसक्रीम तो सोशल मीडिया पर हो गया बवाल, लोगों ने कहा- 'पानी पूरी की हत्या कर दी'

युवक ने गोलगप्पे में डाल दी आइसक्रीम तो सोशल मीडिया पर हो गया बवाल, लोगों ने कहा- 'पानी पूरी की हत्या कर दी'

इस वीडियो में पानी पुरी है। आप में से कई लोगों ने पानी पूरी का स्वाद चखा होगा, लेकिन इस पानी पूरी को देखने के बाद आपको बहुत गुस्सा आने वाला है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Feb 21, 2023 21:25 IST, Updated : Feb 21, 2023 21:25 IST
Viral video of putting ice cream in pani puri
Image Source : INSTAGRAM/FOODIE_SAURABH_ पानी पूरी में आइसक्रीम डाला वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर फूड ब्लॉगिंग का भी एक अलग ही क्रेज हो गया है। कई फूड ब्लॉगर दुनिया भर के अजीबोगरीब खाने के वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। कुछ खाने के वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पानी पुरी है। आप में से कई लोगों ने पानी पूरी का स्वाद चखा होगा, लेकिन इस पानी पूरी को देखने के बाद आपको बहुत गुस्सा आने वाला है। देखते ही आप कहेंगे कि पानी पुरी को बर्बाद होने से बचाइए। युवक के इस प्रयोग से हर कोई हैरान है। आप इससे पहले वीडियो के बारे में जान लीजिए कि आखिर में युवक करना क्या चा रहा है? 

पानी पूरी में आईसक्रीम डाला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी पूरी वाला शख्स पानी पूरी में आइसक्रीम डाल रहा है। आमतौर पर पानी पूरी में छोले या आलू का चोखा डाला जाता है, लेकिन युवक के इस प्रयोग को देखकर हर कोई अवाक रह जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पानी पूरी में वनीला आइसक्रीम डाल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं।

पानी पूरी से अच्छा सूर्यवंशम वाली खीर
इस वीडियो को एक फूड ब्लॉगर ने ही शेयर किया है। वीडियो को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 21 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि गोलगप्पे को गोलगप्पे रहने दीजिए।  उसकी इमेज खराब मत करो। इसमें प्रयोग करने की आवश्यकता नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा है कि इंसान सूर्यवंशम वाली खीर खाले। एक यूजर ने लिखा कि दुनिया का अंत नजदीक लगता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement