Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बहुत हुआ सम्मान! फेरों के दौरान मस्ती कर रहे यजमानों पर भड़के पंडित जी, होकर गुस्से से लाल फेंक दी पूजा की थाल

बहुत हुआ सम्मान! फेरों के दौरान मस्ती कर रहे यजमानों पर भड़के पंडित जी, होकर गुस्से से लाल फेंक दी पूजा की थाल

शादी में आए मेहमानों के रवैये से तंग आकर पंडित जी गुस्सा गए और नाराज होकर पूजा की थाल फेंकते हुए उनकी तरफ दौड़ पड़े। बाद में पंडित जी ने जैसे-तैसे खुद को कंट्रोल किया। मामले का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 27, 2024 14:56 IST, Updated : Dec 27, 2024 14:56 IST
फेरे के वक्त नाराज हो गए पंडित जी
Image Source : SOCIAL MEDIA फेरे के वक्त नाराज हो गए पंडित जी

आमतौर पर हमने देखा है कि पंडित जी लोग बड़े ही सौम्य और शालीन किस्म के होते हैं। जब वे अपने यजमानों के यहां पूजा-पाठ कराने जाते हैं तो एक सभ्य आदमी की तरह खुद को पेश करते हैं क्योंकि समाज में कई लोग पंडित जी की बातों को गौर से सुनते हैं और उन्हें अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं। बहुत चीजों को वे नजर अंदाज कर के चलते हैं और हमेशा शांत चित्त होकर एक मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ पूजा-पाठ का सफल पूर्वक आयोजन करवाते हैं। ऐसे ही एक शादी समारोह में गए एक पंडित जी के साथ मेहमानों ने इस कदर मस्ती कर दी कि वे उन पर भड़क उठे और गुस्से में पूजा की थाल उनकी तरफ  फेंककर उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन अंतिम क्षण पर पंडित जी ने खुद को जैसे-तैसे संभाला और वे वहीं पर ठहरकर उन मेहमानों को समझाने लगे।

मेहमानों पर भड़के पंडित जी

इस घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में पंडित जी हाथ में पूजा की थाल लिए मंत्र पढ़ते हुए दूल्हा-दुल्हन के फेरे करवा रहे हैं। फेरों के दौरान वर और वधू पर पुष्प वर्षा किया जा रहा था। उधर, शादी में आए मेहमानों को फेरे के वक्त मस्ती सूझती है और वे वर-वधू पर फूल फेंक कर मारने लगते हैं। ऐसे में कुछ फूल पंडित जी को भी लग जाते हैं। इतने पवित्र रस्म के दौरान मेहमानों का यह रवैया देख पंडित जी गुस्से से लाल हो जाते हैं और वे नाराज होकर मेहमानों की तरफ पूजा की थाल फेंकते हुए उन्हें मारने दौड़ पड़ते हैं।

पंडित जी ने जैसे-तैसे खुद को किया कंट्रोल

पंडित जी को इतने गुस्से में देख लोग घबरा जाते हैं और वे शांत होकर खड़े हो जाते हैं। पंडित जी भी जैसे-तैसे अपने गुस्से को कंट्रोल करते हैं और ठहर जाते हैं। इधर, शादी में आए सभी लोगों की नजरें पंडित जी तरफ ही होती है कि कहीं पंडित जी गुस्से में मेहमानों पर हाथ ना छोड़ दें। वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। जिसे देख लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। हमने ये वीडियो आपके लिए सोशल साइट एक्स पर राजा बाबू नाम के यूजर के अकाउंट @GaurangBhardwa1 से लिया है। जिसे अब तक 11 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 11 हजार लोगों ने लाइक किया है। 

ये भी पढ़ें:

Video: 'प्लेन साइड में लगा भाई, सुट्टा मारकर आते हैं', रनवे पर खड़ी फ्लाइट के पास सिगरेट पीते दिखे लोग

मुझे फड़क नहीं पड़ता से लेकर चीन टपाक डम डम तक, ये रहे इस साल के सबसे ज्यादा वायरल होने वाले Memes

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement