Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पाकिस्तान वाले भी कम कलाकार नहीं हैं! शॉप में नहीं आई लाइट तो जुगाड़ से रोशन कर दी दुकान

पाकिस्तान वाले भी कम कलाकार नहीं हैं! शॉप में नहीं आई लाइट तो जुगाड़ से रोशन कर दी दुकान

पाकिस्तान की एक दुकान का वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी लोकल दुकान के अंदर लाइट नहीं है। जिससे निजात पाने के लिए दुकानदार ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि देखने वाले लोग देखकर दंग रह गए।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 04, 2025 12:15 IST, Updated : Jan 04, 2025 12:15 IST
जुगाड़ से दुकान को रोशनी से भर दिया
Image Source : SOCIAL MEDIA जुगाड़ से दुकान को रोशनी से भर दिया

पाकिस्तान इस वक्त गरीबी की मार से जूझ रहा है। खाने के आटे-दाल समेत हर एक चीज की कीमत आसमान छू रही है। इसके साथ ही वहां की आम जनता आधारभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रही है। जिस वजह से वहां की पब्लिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चूंकि पाकिस्तान आखिर में भारत का ही एक हिस्सा रहा है इसलिए वहां के लोगों में भी अपनी परेशानियों से निजात पाने के लिए जुगाड़ का रास्ता अपना लिया है। जुगाड़ में इन पाकिस्तानियों का दिमाग भारत के लोगों की तरह ही दौड़ता है। बस फर्क ये है कि उन्हें हर एक चीज के लिए जुगाड़ लगाना पड़ रहा है। हाल में जुगाड़ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानियों का जुगाड़ी दिमाग का उदाहरण देखने को मिल रहा है।

जुगाड़ से दुकान के अंदर कर दिया रोशन

दरअसल, पाकिस्तान में स्थित एक दुकान में जब लाइट नहीं आई तो दुकान में रोशनी करने के लिए दुकानदार ने एक ऐसा तरीका खोज निकाला जिसे देखकर लोग बंदे के दिमाग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपड़े की एक लोकल दुकान में लाइट नहीं है। दुकान अंदर काफी बड़ी है। हालांकि कपड़ों को कोई भी बिना देखे नहीं खरीदता इसलिए दुकान के अंदर रोशनी के लिए लाइट का होना बहुत जरूरी है। अब लाइट की समस्या से निपटने के लिए दुकानदार ने अपनी दुकान के बाहर एक बड़ा सा शीशा रख दिया। जिससे धूप उस शीशे से टकराकर उस दुकान के अंदर प्रकाशित हो रही है। इस तरह से दुकान के अंदर लाइट का इंतजाम किया जा रहा है।

लोगों ने पाकिस्तान के हालात का जमकर उड़ाया मजाक

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @iqbal_i_me नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी तदाद में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने पाकिस्तान के हालातों का मजाक उड़ाया तो कई लोगों ने उस दुकानदार के जुगाड़ की खूब तारीफ की। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- पहली बार किसी पाकिस्तानी ने अपने दिमाग का सही इस्तेमाल किया है। दूसरे ने लिखा- दूसरे देश करे तो उसे साइंस कहेंगे लेकिन पाकिस्तान ने किया तो उसे जुगाड़ बोल रहे हैं। तीसरे ने लिखा- कहां पहुंच गए ये पाकिस्तानी, आजादी के इतने सालों बाद भी लाइट की व्यवस्था नहीं कर पाएं।

ये भी पढ़ें:

बाप रे इतनी ठंड! झील में पड़े-पड़े जम गया मगरमच्छ, वायरल Video देख हैरत में पड़े लोग

Swiggy Girl Video: सोशल मीडिया पर छाई ये लड़की, बताया अपनी जॉब का सबसे टफ पार्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement