
मार्च का महीना चल रहा है। अभी से ही इतनी गर्मी है कि घरों में पंखे और कूलर चलने शुरू हो गए हैं। अगले महीने से लोगों के यहां AC भी चलने लगेगा। भयंकर गर्मी की चपेट से लोग बच तो जाएंगे लेकिन बिजली बिल के कहर से कैसे निपटेंगे। ऐसे में आम आदमी के लिए बिजली बिल परेशानी का सबब तो बन कर रहेगा। साथ ही ये बिजली बिल हर एक आम आदमी के माथे पर पसीना ला देगा। लेकिन इस मुसीबत से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान निजात पाने का इंतजाम कर चुका है। अब आप सोचेंगे कि भला वो कैसे? तो आपको बता दें कि यहां एक मौलाना ने इस मुसीबत से निजात पाने का तरीका खोज निकाला है। जो अब वह वीडियो के जरिए आम लोगों को बता रहा है।
ऐसे कम होगा आपका बिजली बिल
वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के एक प्राइवेट चैनल का है। जहां आज़ाद ज़मील नाम का एक मौलाना बैठता है और लोगों के सवालों का जवाब देता है। इसी चैनल पर चल रहे एक शो में कराची की महिला ने सवाल किया और कहा कि उसके घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा आता है। जिसे वह कम करना चाहती है, ऐसे में वह ऐसा क्या करे कि उसके घर का बिजली बिल कम हो जाए। महिला का यह सवाल सुनते ही मौलाना ने उसे एक शर्तिया नुस्खा बताया। जिसमें उसने बताया कि अगर आप बिजली के मीटर पर अपने प्वाइंटर उंगली से ‘जम-जम’ लिख दें तो पक्का है कि आपका बिजली बिल कम आएगा और यह काम आपको महीने में दो बार करना है।
वीडियो पर लोग कमेंट कर ले रहे मौलाना के मजे
इस वायरल वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर @apniisp नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 60 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और करीब डेढ़ लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इस नुस्खे को सुनकर तो पूरा का पूरा बिजली बोर्ड ही डरा हुआ है। दूसरे ने लिखा- ये वज़ीफ़ा पाक में ही काम आएगा या भारत में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। तीसरे ने इस वीडियो पर लिखा- मैंने ये लिखा था लेकिन मेरा मीटर और भी स्लो हो गया। उलटा बिजली वाले मीटर पर जुर्मना लगा गए, अब जुर्मना माफ होने का वजीफा बता दें।
ये भी पढ़ें:
लड़की ने इशारा कर लड़के को अपने पास बुलाया फिर जो किया वह उस बंदे ने कभी सोचा भी नहीं होगा