Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक, केक के ऑर्डर पर ऐसा कन्फ्यूजन कि जानने के बाद नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

पाकिस्तान में एक से बढ़कर एक, केक के ऑर्डर पर ऐसा कन्फ्यूजन कि जानने के बाद नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

कई बार ऑनलाइन के चक्कर में हम मुश्किल में पड़ जाते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम ऑर्डर कुछ और करते हैं लेकिन आता कुछ और है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Mar 09, 2023 10:53 IST, Updated : Mar 09, 2023 10:53 IST
Cake Funny Order Delivery Story
Image Source : TWITTER/@JRSHAMI केक फनी ऑर्डर डिलीवरी स्टोरी

आजकल घर बैठे कुछ भी ऑर्डर करना बहुत आसान हो गया है। एक क्लिक में डिलीवरी बॉय सामान लेकर दरवाजे के बाहर खड़ा हो जाता है। हम सभी छोटी-छोटी चीजों के लिए भी ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा लेने के आदी हो गए हैं। लेकिन कई बार ऑनलाइन के चक्कर में हम मुश्किल में पड़ जाते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम ऑर्डर कुछ और करते हैं लेकिन आता कुछ और है। इसके अलावा कई बार सामान ही खराब मिल जाता है। एक ऐसा ही मामला सामना आया है। हालांकि उस व्यक्ति को कोई खराब या अलग सामान नहीं मिला है। उस व्यक्ति के साथ जो हुआ है, उसे जानकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। 

बेकरी वाले ने दो हंसा दिया

शख्स ने एक बेकरी शॉप से ​​ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था। उन्होंने बेकरी मालिक से डिलीवरी के वक्त 2000 रुपए के खुले भेजने की गुजारिश की थी। उन्होंने आगे बताया कि हमने उर्दू में बात की। ऑर्डर के मुताबिक जब डिलीवरी ब्वॉय घर पर केक लेकर आया तो उसे शख्स ने खुले पैसे मांगे तो डिलीवरी ब्वॉय के पास नहीं थे। इसके बाद जब शख्स ने केक खोला तो केक के ऊपर लिखा था, 'ब्रिंग चेंज ऑफ 2000' यानी बेकरी वाले ने खुले नहीं दिए जबकि व्यक्ति ने खुले रुपये का डिमांड किया था। 

क्या कलाकारी की है?
इस पूरी घटना को एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, लेयर्स से केक मंगवाने के बाद मैंने अनुरोध किया कि वे 2000 खुले भी भेजवा दें। देखिए क्या फिर डिलिवर हुआ। पाकिस्तानी यूजर का नाम जावेद शम्मी है। अब इनके ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या आपको उसने चेंज फिर दिया? एक यूजर ने लिखा कि क्या कलाकारी की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement