भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों अपने बॉलिंग के लिए काफी चर्चा में हैं। ऑस्ट्रेलिया में हो रही टेस्ट सीरिज में बुमराह के बॉलिंग का जादू तो आपने देखा ही होगा। यह देख आप सोच रहे होंगे कि बुमराह की तरह गेद फेंकने वाला शायद ही कोई पैदा हो। अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं क्योंकि पाकिस्तान की सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह की तरह ही गेंद फेंकने वाला एक बच्चा पैदा हो चुका है, जो हूबहू अपने जसप्रीत बुमराह की तरह ही बॉलिंग करता है। उसके रनअप से लेकर बॉलिंग एक्शन सबकुछ सेम हैं।
बुमराह की तरह गेंदबाजी करते दिखा बच्चा
बॉलिंग करते हुए इस नन्हें से क्रिकेट खिलाड़ी के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। जिनमें यह बच्चा अपने बुमराह की तरह ही गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ते दिख रहा है। उनमें से एक वीडियो में उस बच्चे को नेट प्रैक्टिस के दौरान बुमराह के एक्शन में ही धारदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में बच्चा हूबहू जसप्रीत बुमराह की तरह ही रनअप लेते हुए बॉलिंग कर रहा है। बॉलिंग एक्शन भी बुमराह की तरह ही है।
बच्चे की धारदार गेंदबाजी के दीवाने हुए वसीम अकरम
बच्चे की गेंदबाजी को देख पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर उसके फैन हो चुके हैं। बच्चे की गेंदबाजी को देख पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम भी उसके बॉलिंग स्टाइल के कायल हो गए थे। उन्होंने बच्चे के वीडियो को अपने एक्स हैंडल से शेयर करते हुए लिखा था कि इस बच्चे के वीडियो ने आज उनका दिन बना दिया। वसीम अकरम ने यह भी कहा कि यह बच्चा आगे चलकर पाकिस्तान के क्रिकेट का सितारा बन सकता है। इस वीडियो में उन्होंने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टैग किया था।
क्या पाकिस्तान को मिलेगा अगला बुमराह
वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा तकरीबन 10-11 साल का लग रहा है। उसकी गेंदबाजी में बुमराह की तरह ही धार देखने को मिल रही है। तो ये बात हम कह सकते हैं कि जिस पाकिस्तान को अब तक दूसरा शोएब अख्तर नहीं मिला। अब उसी पाकिस्तान को कुछ सालों बाद शायद दूसरा जसप्रीत बुमराह मिल जाए। जो पाकिस्तान टीम की तरफ से विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाते नजर आएगा। बस अब जरूरत है कि पाकिस्तान इस बच्चे को सही लाइन लेंथ पर रखे और उसे ना गंवाए।
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने दी बच्चे को शुभकामनाएं
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @DeafMango नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसमें कैप्शन में लिखा गया है- "बुमराह हमें पता है कि आप अभी टेस्ट मैच में व्यस्त हैं, लेकिन वक्त मिले तो एक बार इस बच्चे पर भी नजर डालिएगा।" इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए बच्चे को उसके भविष्य के लिए ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
ग्राइंडर मशीन में फंसी शर्ट और पिस गया लड़का, दर्दनाक मौत का Live Video आया सामने