किसी भी देश की मीडिया का यह काम होता है कि वह समाज में मौजूद समस्या को सभी के सामने लेकर आए और उसके लिए काम हो इस पर चर्चा किया जाए। इसके लिए कई रिपोर्टर अलग-अलग इलाकों में पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हैं। वहां मौजूद लोगों से उनकी समस्या और वहां हुए विकास के बारे में बातचीत करते हैं। रिपोर्टर के सवाल पर स्थानीय लोग भी अपनी बात को तथ्यों के साथ सामने रखते हैं। मगर क्या आपने कभी किसी रिपोर्टर को किसी शख्स को थप्पड़ मारते हुए देखा है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
ऐसा कौन करता है भई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पाकिस्तान की महिला रिपोर्टर लोगों से बातचीत कर रही है। उसके किसी सवाल का एक शख्स जवाब दे रहा होता है। तभी उसके पीछे से एक शख्स जगह बनाते हुए सामने आने की कोशिश करता है और बाहर निकलता है। शायद वह कैमरे में आने की चाहत में ऐसा करता है। तभी महिला रिपोर्टर नाराज हो जाती है और उसे एक थप्पड़ मारते हुए पूछती है, 'क्या मसला है?' वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोग ले रहे हैं जमकर मजे
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर entertainment_facility_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'बेचारा सुन ही तो रहा था।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 78 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैं होता तो नहीं सहता भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे पास मसला नहीं असला है। तीसरे यूजर ने लिखा- इस कहानी का सार यह है कि लंबाई बढ़ाओ भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा- अरे ये तमाचा किसके पड़ा, कहीं ये मेरी किस्मत तो नहीं।
ये भी पढ़ें-
फुटबॉल ग्राउंड पर अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने खिलाड़ी की ली जान, खौफनाक Video हो रहा है वायरल
'I Love You Your Wife' लिखकर शख्स ने Pat Cummins की फोटो पर किया कमेंट, रिप्लाई में मिला ऐसा जवाब