इंटरनेट के युग में एक से बढ़कर एक खेल आ गए हैं। कुछ खेल ऐसे होते हैं जो देखने में बहुत आसान लगते हैं लेकिन अच्छे लोग इसमें हार मान लेते हैं। इस खेल में वही सही उत्तर बता सकता है जिसकी नजरें बहुत तेज होती हैं। ऐसे में आप भी इस गेम को खेल सकते हैं और अगर आपको इसका सही जवाब मिल गया तो माना जाएगा कि आपकी नजर बहुत तेज है।
आराम से बताइए इस फोटो में घोड़ा कहां है?
इस फोटो को आप ध्यान से देखिए और कम से कम 10 सेकेंड लीजिए। इसके बाद आप बताइए कि इस फोटो में आखिर घोड़ा छिपा हुआ है? आसान भाषा में समझिए कि फोटो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ऊंट और आदमी आसानी से समझ में आ रहे हैं लेकिन इन सबके बीच आपको छिपे हुए घोड़े को खोजना है। आप इस गेम को अपने बच्चों या किसी के साथ भी खेल सकते हैं। इस प्रकार के गेम से दिमाग तेज हो सकता है क्योंकि इसमें दिमाग को एक जगह रखना होता है जिससे हम फोटो को आसानी से सॉल्व कर सकें।
क्या आपने हार मान लिया?
अगर आपने हार मान लिया है तो हम आपको बताएंगे कि इस फोटो में घोड़ा कहां है,जिसने सभी का दिमाग खराब कर दिया है। आमतौर पर लोग इस खेल में नहीं हारते क्योंकि कुछ समय बाद यह खेल बहुत ही आसान हो जाता है। फिर आसानी से फोटो को सॉल्व कर दिया जाता है। इस गेम को अक्सर खेलने से अभ्यास भी बन जाता है। खैर, हमने आपके लिए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को लाल रंग से घेर दिया है, जिसे ध्यान से देखने पर समझ आ जाएगा कि एक घोड़ा का तस्वीर बना हुआ है।