इंटरनेट की दुनिया में आपने कई गेम खेले होंगे लेकिन ऑप्टिकल इल्यूजन का गेम शायद ही खेला होगा। इस खेल में अच्छे-अच्छे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। फोटो में ऐसी रहस्यमयी पहेली को सुलझाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। अब देखिए ये फोटो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में एक ऐसा ही अनसुलझा राज सुलझाना है जिसे अब तक बहुत कम लोग ही सुलझा पाए हैं।
इस पेड़ पर क्या बैठा है?
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है। यह एक बहुत ही सरल प्रश्न है। ठीक है तो आप इस पेड़ पर क्या बैठा है, 10 सेकंड के अंदर ढूंढ कर दिखा दें। अगर आप इसे हल नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास एक मौका है। आप इस फोटो को अपने दोस्त को दिखाकर भी चैलेंज कर सकते हैं। ऐसे में आपके दोस्त का दिमाग कितना चलता है ये भी पता लग जाएगा।
बस ऐसे जवाब बताएं
आसान भाषा में समझिए कि फोटो को इस तरह डिजाइन किया गया है कि पेड़ आसानी से समझ में आ जाएगा लेकिन इन सबके बीच आपको पेड़ पर क्या बैठा ये खोजना है। आप इस गेम को अपने बच्चों या किसी के साथ भी खेल सकते हैं। इस प्रकार के गेम से दिमाग तेज हो सकता है क्योंकि इसमें दिमाग को एक जगह रखना होता है जिससे हम फोटो को आसानी से सॉल्व कर सकें।
अधिकारी ने पूछा क्या है?
इस फोटो को आईएफएस प्रवीण कुमार ने ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि किनारे पर कौन बैठा है? आप अुमान लगाइए क्या हो सकता है? अब गर आपने हार मान लिया है तो हम आपको बताएंगे कि इस पेड़ पर क्या बैठा है। आपको बता दें कि कुछ समय बाद इस खेल में लोग हारते नहीं क्योंकि कुछ समय बाद यह खेल बहुत ही आसान हो जाता है। फिर आसानी से फोटो को सॉल्व कर दिया जाता है। हमने आपके लिए एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को हमने लाल कलर के गोला घेर दिया है, जिससे आपको पेड़ पर बैठा सांप दिख जाएगा। इस सांप के बारे में अधिकारी ने बताया कि ये हमने कुछ दिन पहले क्लिक की थी। ये बर्मी अजगर है।