Optical Illusion की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहती हैं। इन तस्वीरों को देखते ही आपकी नजर इन पर टिकी की टिकी रह जाएगी। इन तस्वीरों में कभी कुछ छिपे हुए चीज को ढूंढना होता है तो कभी इन दोनों तस्वीरों में अंतर खोजना होता है। कुछ लोग ये काम तुरंत कर के दिखा देते हैं तो कई लोगों का इन तस्वीरों को देखने के बाद सिर चकरा जाता है। ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग और नजरों को भी तेज करने का काम करता है।
एक सी दिखने वाली तस्वीरों में 5 अंतर खोजिए
अगर आपको भी ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को सॉल्व करना अच्छा लगता है तो यह पहेली आपके लिए ही है। आपके लिए हम एक पिज्जा डिलीवरी करते हुए शख्स की दो तस्वीरें लेकर आए हैं। इन दोनों तस्वीरों को आप ध्यान से देखिएगा और इनमें से 5 अंतर ढूंढकर निकालिए। अगर आपने इन दो तस्वीरों में अंतर ढूंढ लिया तो आप सचमुच एक जीनियस हैं। तस्वीर में आपके सामने दो स्कूटर वाले पिज्जा लेकर जा रहे हैं। दिखने में तो दोनों तस्वीरें एक जैसी ही हैं फिर इन दोनों में क्या अंतर है। चलिए आप फटाफट इस तस्वीर में से 5 अंतर खोज निकालिए। आपको बता दें कि इसे हल करने में कई लोग जुटे लेकिन वह असफल हो गए। अब एक बार आप भी कोशिश कर के देखिए।
ये रहा सही जवाब
चलिए उम्मीद है कि आपने ये चैलेंज पूरा कर लिया होगा। अगर आपने अंतरों को ढूंढ लिया है तो वाकई आपकी नजर तेज है और अगर नहीं ढूंढ पाए तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं कि दोनों तस्वीरों में क्या अंतर है।
1. डिलिवरी करने वाले शख्स की कलम को देखिए, उन दोनों में आपको अंतर नजर आएगा।
2. स्कूटर की सीट को देखिए एक थोड़ी से ऊंची हा तो दूसरी थोड़ी कम ऊंची है।
3. दोनों स्कूटर पर FREE लिखा है लेकिन R को देखिए दोनों तस्वीरों में अलग-अलग स्टाइल में लिखे हुए हैं।
4. पहला वाला स्कूटर के आगे हेडलाइट लगा हुआ है जबकि दूसरे में नहीं लगा हुआ है।
5. पहले वाले स्कूटर पर लगा झंडा मोटा और चौड़ा है वहीं, दूसरे वाले स्कूटर में यह पतला सा है।
नीचे एक और तस्वीर दी गई है जिसमें इन अंतरों को गोले से घेरा गया है।
ये भी पढ़ें:
जब कोहली, धोनी और रोहित शर्मा बन गए महिला खिलाड़ी, खूबसूरती देख हो जाएंगे दिवाने
जिम में पसीना बहाते हुए दिखे दुनिया के ये फेमस अरबपति, AI ने बनाई शानदार तस्वीरें, देखें