Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. कोई बाइक वाला ही समझ सकता है भाई की तकलीफ, Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट

कोई बाइक वाला ही समझ सकता है भाई की तकलीफ, Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन कमेंट करते हुए दिया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Apr 24, 2025 11:44 am IST, Updated : Apr 24, 2025 11:45 am IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया की दुनिया में आपको कब क्या देखने को मिल जाए, कौन जानता है। हर स्क्रोल के बाद कुछ नया और अलग देखने को सोशल मीडिया पर मिलता ही रहता है। कुछ ऐसे वीडियो नजर आते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों का मनोरंजन होता है तो कुछ वीडियो लोगों को हैरान और हंसने पर मजबूर कर देते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों को गुस्सा दिलाते हैं तो कुछ वीडियो देखने के बाद लोगों को सामने वाले की समस्या फील होती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने हर तरह के वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

लड़के अपनी बाइक से कितना प्यार करते हैं, ये शायद हर किसी को पता होगा। लड़कों का पहला सपना खुद की बाइक खरीदना होता है और बाइक को खरीदने के बाद वो उसे बहुत ही संभाल कर रखते हैं। वायरल वीडियो में एक बाइक लवर की समस्या देखने को मिली। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदा अपनी बाइक पर कहीं जा रहा था मगर अचानक उसे सामने कुछ ऐसा दिखा कि उसे रुकना पड़ा। दरअसल उसकी बाइक एक दम नई और चमचमाती हुई है और वहीं सामने कीचड़ नजर आ रहा है। अब वो उस कीचड़ से अपनी चमचमाती बाइक को ले जाने से कतरा रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो 

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर carsbikesandcreativity नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में 'रियल पेन' लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 26 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वापस चला जा भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई गाड़ी उठा के लेकर चल। तीसरे यूजर ने लिखा- इस खेल में वित्तीय जोखिम शामिल है, कृपया अपनी जिम्मेदारी पर खेले, धन्यवाद।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

ट्रेन के इस कोच को देख आंखें खुली की खुली रह जाएंगी, Video हो रहा है खूब वायरल

क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान जाना पड़ेगा? सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा सवाल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement