इस दुनिया में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। हर जगह आपको कुछ लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जो गजब का जुगाड़ करते हैं। उसमें भी अगर बात इंडिया की हो तो उसका कोई तोड़ ही नहीं निकाल सकता है। हमारे देश के लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होती है। आप सोशल मीडिया पर हर दिन जुगाड़ के अलग-अलग वीडियो देखते ही होंगे और हर वीडियो पहले वाले से अलग और उतना ही अनोखा होता है। अभी भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गजब का जुगाड़ देखने को मिल रहा है।
ऐसा जुगाड़ नहीं देखा होगा
बाथरूम के दरवाजे की अगर कुंडी खराब हो जाती हो तो हर कोई उसमें कुंडी लगवाता है। लेकिन जुगाड़ करने वाले लोग अपने जुगाड़ से वो काम भी बिना कुंडी के ही चला लेते हैं। अभी वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स ने एक डंडा लगाया हुआ है। उस डंडे पर दो सामने की तरफ निकलते हुए डंडे लगे हैं। एक पर लिखा है कि बाथरूम में गया है और दूसरे पर लिखा है कि बाथरूम में कोई नहीं है। जब कोई जाता तो उस डंडे को घुमा देगा और बाहर निकलने के बाद फिर से घुमा देगा। इस तरह शख्स ने अलग ही जुगाड़ निकाला है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Dil_ka___dard नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दिमाग तो लगाना पड़ता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 27 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अच्छा दिमाग लगाया है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये गजब की तकनीक है, इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- जोर क दिमाग लगाया है। चौथे यूजर ने लिखा- ये सही सिस्टम किया है भाई ने। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या गजब का दिमाग है।
ये भी पढ़ें-
वाह दीदी वाह! स्कूटी चलाने का तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप, Video हो रहा है वायरल
रंगे हाथों पकड़ा गया बच्चा, सोशल मीडिया पर वायरल Video देख लोग बोले- 'अब बहुत पिटेगा ये'