
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल होता हुआ नजर न आता हो। हर दिन अलग-अलग अकाउंट से कई चीजों को पोस्ट किया जाता है। कोई किसी विषय पर जानकारी देता है तो कोई अपनी राय रखता है। वहीं कई लोग मजेदार वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इन वीडियो और फोटो में से जो सबसे ज्यादा अलग होता है और सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आप भी ऐसे तमाम वायरल पोस्ट देखते ही होंगे। अभी भी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल पोस्ट में क्या दिखा?
आप सभी के घर में AC तो लगा ही होगा। आप सभी लोग जब AC का इस्तेमाल नहीं करते होंगे तो उसे उसके कवर से ढक देते होंगे लेकिन एक आदमी ने ऐसा दिमाग लगाया जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा। अभी सोशल मीडिया पर जो फोटो वायरल हो रही है उसमें नजर आ रहा है कि दीवार पर एक AC लगा हुआ है लेकिन वो खुले में नहीं बल्कि एक लड़की के कवर के अंदर है। शख्स ने कमरे में कपड़े को रखने के लिए अलमारी बनवाई होगी और इसके साथ उस AC के लिए कवर या यूं कहें कि AC के एरिया में भी अलमारी बनवा दिया। अब उसको बंद करते ही AC उसके अंदर कवर हो जाएगा।
यहां देखें वायरल फोटो
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'रिश्तेदारों की नजर न लग जाए इसलिए।' खबर लिखे जाने तक फोटो को काफी लोगों ने देख लिया है। फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंडिया में जुगाड़ की कमी नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- छुपा कर रखा है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसा कौन करता है। चौथे यूजर ने लिखा- चालू होता है या नहीं।
ये भी पढ़ें-
दादी तो काफी गुस्से वाली निकली, उनकी बातें सुनकर लोग भी कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स, देखें Video
इसे कहते हैं पैसे लूटने की निंजा टेक्निक, वायरल Video देख आप भी करेंगे तारीफ