
आज वैलेंटाइन डे और कई कपल आज ने इस दिन को बहुत ही स्पेशल तरीके से मनाया होगा। आप भी शायद अपने पार्टनर के साथ कहीं गए होंगे या फिर जाने का प्लान बनाया होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई पोस्ट वैलेंटाइन से जुड़े हुए वायरल हो रहे हैं। अधिकतर पोस्ट सिंगल लोगों के मजे लेने के लिए बनाए गए हैं। उसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट मिला जो काफी हटके है। एक लड़की ने वैलेंटाइन डे पर अपने एक्स से बहुत ही अलग तरीके से बदला लिया और यही कारण है कि यह पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है मगर पहले आपको बताते हैं कि पोस्ट में क्या देखने को मिला।
लड़की ने एक्स से कैसे लिया बदला?
अभी जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें एक वीडियो है। वीडियो में नजर आ रहा है कि मैजिक पिन का एक डिलीवरी बॉय कुछ डिब्बे लेकर एक घर फ्लैट की तरफ जा रहा है। जब वो वहां पहुंचता है तो वहां पहले से ही कई बॉक्स रखे हुए थे। ये सभी पिज्जा के बॉक्स थे जो लड़की ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के लिए ऑर्डर किए थे। वीडियो को इंस्टाग्राम पर naughtyworld नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और इससे जुड़ी जानकारी भी दी गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आयुषी रावत नाम की लड़की जिसकी उम्र 24 साल है और गुड़गांव में रहती है, उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के घर COD (कैश ऑन डिलीवरी) पर 100 पिज्जा भेज दिए।' इस तरह उस लड़की ने अपने एक्स से ब्रेकअप का बदला लिया जिसका पोस्ट वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देखा तो है ही, साथ में 20 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। कई यूजर्स ने पोस्ट देखने के बाद कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- बहुत फ्री का पिज्जा खाया होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- बढ़िया काम किया। तीसरे यूजर ने लिखा- लड़का ऑर्डर लेने से मना कर देगा। चौथे यूजर ने लिखा- मैं भी ऐसा ही कर देती हूं। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।
ये भी पढ़ें-
भाई की नवाबी यहां भी जारी है, भंडारे में बैठकर ऑनलाइन ऑर्डर से मंगवाया खाना, देखें Video
दुनिया की कोई ताकत अम्मा को रोक नहीं सकती, वायरल Video देखकर आप भी कहेंगे- 'वाह दादी'