सोशल मीडिया पर प्रैंक के बहुत सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो में देखा जाता है कि लोग कैसे आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो हाल में वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स को टहलते वक्त नोट से भरा हुआ पर्स मिल जाता है लेकिन जैसे ही पर्स को उठाकर वह खोलता है देखकर हैरान रह जाता है। यह सब देखकर उसका पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है। लोग भी इस वीडियो को देखकर दंग रह गए।
पर्स में मिला नोट लेकिन खोलने के बाद हो गया धोखा
दरअसल, शख्स को जो पर्स मिला था वह पर्स नहीं था बल्कि एक टेम्पलेट था। उस टेम्पलेट को इस तरीके से छापा गया था कि देखने से कोई भी नहीं कह सकता कि वह पर्स नहीं है और उसमें नोट नहीं रखे हुए है। पेम्लेट को इस तरह से डिजाइन करवाया गया है कि देखने से ऐसा लगे जैसे पर्स नोटों से भरा हुआ है। वीडियो को देखने के बाद प्रचार करने का यह तरीका सभी को बहुत ही अनोखा लगा। किसी ने भी ऐसे प्रचार के बारे में अब तक नहीं सोचा होगा। ये टेम्लेट एक खाने वाले रेस्टोरेंट का था। एडवरटाइमेंट का यह तरीका देख सब हैरान रह गए।
साल का सबसे तगड़ा प्रचार
वीडियो को देखने के बाद लोगों के इस पर रिएक्शन भी आने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि यह एडवरटाइजमेंट इस साल का सबसे बेस्ट एडवरटाइजमेंट है। ऐसे एड को देख लोगों की आखें चौंध गई। हर किसी को यह तरीका अपनाना चाहिए। वहीं, कई लोगों वीडियो देखने के बाद शख्स को बहुत बड़ा मूर्ख बताया।
ये भी पढ़ें:
भालू और तेंदुआ आमने-सामने, जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के पीछे की कहानी
58 लाख का पैकेज होने के बाद भी जीवन से परेशान है यह 24 साल का लड़का, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट